Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Salman Khan Exclusive: क्या अंतिम का आएगा सीक्वल? सलमान के किरदार पर एक और फिल्म बनाएंगे महेश मांजरेकर!

Salman Khan Exclusive: क्या अंतिम का आएगा सीक्वल? सलमान के किरदार पर एक और फिल्म बनाएंगे महेश मांजरेकर!

सलमान खान ने 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' की सफलता के बारे में इंडिया टीवी से बात की। इस दौरान महेश मांजरेकर भी मौजूद थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 02, 2021 15:42 IST
Salman Khan Exclusive
Image Source : INDIA TV Salman Khan Exclusive

Highlights

  • सलमान खान और आयुष शर्मा ने 'अंतिम' में पहली बार साथ स्क्रीन शेयर की।
  • आयुष शर्मा ने 'लवयात्री' फिल्म से डेब्यू किया था।
  • आयुष शर्मा ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान से शादी की है।

सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' रिलीज हो गई है। फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म की सफलता पर सलमान खान ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान सलमान खान ने आयुष शर्मा और फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर के बारे में कई बातें की। महेश मांजरेकर भी इस इंटरव्यू के दौरान मौजूद थे।

सलमान खान ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा- ''हमें बड़ी खुशी है 26 नवंबर को आयुष की बड़ी तारीफ हुई है, थोड़ा घबराया हुआ था, जब महेश ना कि ये (सलमान खान) करेगा अंतिम। एक तो चौगाड़ा से निकलकर इतना डेंजरस कैरेक्टर करना और इतना डिफिकल्ट कैरेक्टर करना, ये काफी मुश्किल रहा। लेकिन उसका काम ना करने का जो एंगर था उसे हमने चैनलाइज्ड करा दिया। वो अच्छे से काम किया। इसको अब मेहनत करनी होगी लाइफ लॉन्ग। एक्सेप्ट तो गया है वो इंडस्ट्री में। फोन-वोन भी बहुत सारे आने शुरू हो गए हैं, मुबारकबाद के लिए काम के लिए। काम सबके पास होना चाहिए।''

सलमान खान ने बड़े पर्दे और ओटीटी के बारे में बात करते हुए कहा- ''हमने इतने बड़े दिनों बाद जब बड़े पर्दे पर ट्रेलर देखा तो हमें इतना अच्छा लगा, ये तो चला ही गया था हमारी जिंदगी से लेकिन अब वापस आया है। पिक्चर की बहुत तारीफ हुई है, आयुष की बहुत तारीफ हुई है। महेश की तारीफ हुई है, महिमा की तारीफ हुई है। बहुत अच्छा लगता है।''

सलमान ने कहा- ''इस पैंडमिक में ओटीटी ने हमें बचाया, लेकिन बड़ा पर्दा बड़ा पर्दा होता है। ओटीटी पर आप फिल्म देखिए लैपटॉप में, फोन पर, टीवी पर देखिए लेकिन बाद में। ओटीटी पर फिल्में देखना ऐसा लगता है पीजी में हैं, और बड़े पर्दे पर वही फिल्म देखना हम आपके हैं कौन की फैमिली जैसा हो जाता है।''

देखिए इंटरव्यू-

सलमान ने आयुष के काम की तारीफ करते हुए कहा कि वो फैमिली है तो बहुत हेल्प की उसकी और उसने भी बहुत मेहनत की और रिजल्ट अच्छा रहा, लोग काम की तारीफ कर रहे हैं। 

महेश मांजरेकर ने बताया कि राजवीर (सलमान खान) का किरदार उन्हें बहुत पसंद है और उन्होंने सलमान से बात की है वो इस किरदार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और हो सकता है इसपर एक और फिल्म बने। 

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement