Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. CM ममता बनर्जी ने सलमान खान संग किया डांस, कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जमकर थिरके दोनों

CM ममता बनर्जी ने सलमान खान संग किया डांस, कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जमकर थिरके दोनों

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ममता बनर्जी- सलमान खान के साथ डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। ये वीडियो कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का है।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Dec 06, 2023 11:53 IST, Updated : Dec 06, 2023 11:53 IST
Salman Khan, Mahesh Bhatt dance with Mamata Banerjee
Image Source : DESIGN ममता बनर्जी ने सलमान संग लगाए ठुमके

बीते दिन 5 दिसबंर को कोलकाता में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस इवेंट में सलमान खान अनिल कपूर, महेश भट्ट, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए। इवेंट के उद्घाटन समारोह में ममता बनर्जी ने 'बांग्लार माटी बांग्लार जल' गाना गाया। इसके बाद सलमान खान ने दीप जलाकर फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की। इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हालांकि इस इवेंट का एक वीडियो ऐसा है, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में ममता बनर्जी- सलमान खान के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। 

सलमान संग ममता ने लगाए ठुमके

सामने आए वीडियो में आप देख सकते है कि ममता बनर्जी मंच पर सलमान के साथ इस साल की फिल्मों के म्यूजिक पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में ममता बनर्जी और सलमान खान के अलावा स्टेज पर मौजूद महेश भट्ट, अनिल कपूर, सोनाक्षी और शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद हैं, जो बगल में थिरकते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, सौरव गांगुली उनके बगल में ताली बजाते दिखाई दे रहे हैं। ममता बनर्जी का ये डांस वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है। फैंस इस वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं। 

कब तक चलेगा कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 

बता दें कि 5 दिसंबर से शुरू होने वाला कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 12 दिसंबर तक चलने वाला है। उद्घाटन समारोह कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हो रहा है। कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने पर सलमान खान का स्वागत सिंगर और राजनेता बाबुल सुप्रिया ने किया। वहीं समलान खान को इस इवेंट के दौरान CM ममता बनर्जी के द्वारा सम्मानित किया गया।  इसके अलावा सभी मशहूर हस्तियों को मंच पर ट्रॉफी के तौर पर एक-एक स्मृति चिन्ह भी मिला। जिसे बंगाली एक्टर देव अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद इस साल की सिग्नेचर फिल्म की स्क्रीनिंग हुई।

ये भी पढ़ें:

'एनिमल' ने 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल, कलेक्शन में इन 14 फिल्मों को दिया पछाड़

सड़क पर नशे में धुत दिखे सनी देओल का वीडियो सच है? ऑटो वाले ने दिया सहारा, हो रहा वायरल

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail