Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Salman Khan ने खरीदी बुलेटप्रूफ कार! गैंगस्टर की धमकी के बाद खर्च किए इतने करोड़

Salman Khan ने खरीदी बुलेटप्रूफ कार! गैंगस्टर की धमकी के बाद खर्च किए इतने करोड़

Salman Khan bought a bulletproof car: सलमान खान अब अपनी सुरक्षा को लेकर काफी सीरियस हो चुके हैं। बीते दिनों मिली धमकी भरी चिट्ठी के बाद अब उन्होंने बुलेटप्रूफ कार ले ली है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Aug 02, 2022 14:01 IST, Updated : Aug 02, 2022 14:01 IST
Salman Khan
Image Source : INDIA TV Salman Khan

Highlights

  • सलमान खान ने खरीदी बुलेटप्रूफ कार
  • सुरक्षा पर खर्च किए इतने करोड़
  • पुलिस ने दिया हथियार रखने का लाइसेंस

Salman Khan bought a bulletproof car: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान के फैंस इन दिनों उनकी चिंता करते रहते हैं। बीते दिनों स्टार को जानलेवा धमकी भरा लेटर मिला था। जिसके बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी काफी टाइट रखी जा रही है। सलमान भी अपनी सुरक्षा को लेकर अब कुछ गंभीर दिख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लिए हथियार का लाइसेंस लिया, वहीं अब उन्होंने बुलेटप्रूफ गाड़ी भी ले ली है। 

टोयोटा लैंड क्रूजर से चल रह सलमान

सलमान खान हाल ही में अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। जहां सलमान ने टोयोटा लैंड क्रूजर में एंट्री मारकर लोगों का ध्यान खींचा। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की ये नई कार एक बुलेटप्रूफ गाड़ी है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ बताई जा रही है। सलमान की नई गाड़ी वाला वीडियो विरल भयानी से सोशल मीडिया पर शेयर किया है। देखिए ये वीडियो...

ऐसे हैं कार के फीचर्स 

सलमान खान की ये कार टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser SUV) है। बताया जा रहा है कि ये बुलेटप्रूफ गाड़ी है। कारवाले डॉट कॉम के में गाड़ी के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार, सलमान खान की लैंड क्रूजर में 4461 सीसी का इंजन लगा है जिसकी पावर 262 बीएचपी है। यह कार सिर्फ SUV के बस वेरिएंट में उपलब्ध है, कार पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है। कार की खिड़की की बनावट भी ऐसी है कि इसके किनारों पर एक मोटा बॉर्डर भी है जिसके बाद ये कार पूरी तरह से आर्मर्ड (armoured) और बुलेटप्रूफ बन जाती है.

Farmani Naaz ने 'हर हर शंभू' भजन पर विवादों के बाद उलेमाओं को लगाई फटकार, आपबीती सुनाकर दिया मुहतोड़ जवाब

जारी हुआ लाइसेंस 

आपको बता दें कि बीते दिनों सलमान के पिता व लेखक सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के समय एक बैंच पर रखा हुआ एक लेटर मिला था। जिसमें सलमान के लिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। लेटर में लिखा था- तुम्हारा भी मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे। इस लेटर के मिलने के बाद सलीम खान ने FIR दर्ज कराई थी. जिसके बाद अब पुलिस भी सलमान की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है और एक्टर को हथियार रखने का लाइसेंस जारी कर दिया है.

Karan Kundrra को भरी पार्टी में किस कर रही थीं Tejasswi Prakash, दोस्त ने चोरी से बनाया VIDEO

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement