चाहे वह फिल्म 'आशिकी' की अनु अग्रवाल हों या दंगल अभिनेत्री जायरा वसीम जैसे कई स्टार्स ने खूब नेम फेम कामने के बाद ग्लैमरस वर्ल्ड से दूर हो गए। इनमें से कुछ सितारों ने आध्यात्मिकता अपनाने या धर्म के लिए अपना जीवन समर्पित करने के लिए शोबिज छोड़ दिया। ऐसी ही एक एक्ट्रेस ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और एक्टिंग से दूरी बना ली। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली इस एक्ट्रेस ने शोबिज छोड धर्म-कर्म का रास्ता चुन लिया। सलमान खान की एक्ट्रेस ने मौलाना से शादी कर ली।
धर्म के लिए छोड़ी एक्टिंग
हम बात कर रहे हैं टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम से धूम मचा चुकीं सना खान की उन्होंने अपने छोटे से करियर में हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। पिछले चार सालों से वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हैं। एक्ट्रेस ने अपना पूरा जीवन अपने धर्म को समर्पित करने का फैसला किया है। अभिनेत्री ने पहली बार 2005 में कम बजट की फिल्म 'यही है हाई सोसाइटी' से डेब्यू किया था। 2006 में उन्होंने आइटम नंबर 'थेपोरी परक्कुम में ई' के साथ तमिल इंडस्ट्री में एंट्री की। इतना ही नहीं कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं साल 2020 के नवंबर महीने में सना खान ने मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती अनस सैयद से निकाह कर लिया।
इस शो से फेमस हुई सना खान
सना खान को रियलिटी शो 'बिग बॉस 6' से जबरदस्त नेम फेम मिला था। उन्हें सोहेल खान द्वारा निर्देशित सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में भी देखा गया था और इसमें सलमान खान, तब्बू, डेजी शाह, डैनी डेन्जोंगपा और आदित्य पंचोली ने नजर आए थे। फिल्म में सुनील शेट्टी और जेनेलिया डिसूजा भी कैमियो रोल में नजर आए। एक्ट्रेस ने 'धन धना धन गोल', 'हल्ला बोल', 'वजह तुम हो' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों में काम किया है। हिंदी के अलावा, उन्होंने 'सिलंबट्टम', 'थंबिकु इंधा ऊरु', 'पायनम' और 'थलाइवन' जैसी तमिल फिल्मों में भी काम किया है। सना खान ने फिल्म 'कल्याणराम काथी' में तेलुगु स्टार कल्याण राम और मिस्टर नुकैय्या में मनोज मांचू के साथ भी जबरदस्त काम किया है।
सना खान ने मौलाना से की शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान को आखिरी बार 'स्पेशल ओपीएस' में देखा गया था जो 2020 में रिलीज हुई थी। नवंबर 2020 में सना खान ने मुफ्ती अनस सैयद नाम के मुस्लिम धर्मगुरु से शादी की। जुलाई 2023 में कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। उनके बेटे का नाम सैय्यद तारिक जमील रखा है।