![Salil Ankola](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
भारत में शोहरत के 2 सबसे पक्के रास्ते क्रिकेट और बॉलीवुड माने जाते हैं। लेकिन ये दोनों ही दुनिया एक दूसरे से काफी अलग हैं। जो क्रिकेट खेल सकता है उसे ग्लैमर की दुनिया में उतना सहज महसूस नहीं होता। वहीं जो ग्लैमर और कला की दुनिया में दिलचस्पी रखता है उसे क्रिकेट खेलना मुश्किल लगता है। लेकिन एक कलाकार ऐसा भी है जिसने पहले क्रिकेट की दुनिया में अपनी टैलेंट की चमक बिखेरी और सचिन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के साथ अपना टैलेंट दिखाया। क्रिकेट के बाद इस शख्स ने फिल्मी दुनिया में भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। हम बात कर रहे हैं क्रिकेटर से एक्टर बने सलिल अंकोला की। सलिल अंकोला ने 80 के दशक में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की और सचिन तेंदुलकर के साथ डेब्यू किया। साल 1988 में महाराष्ट्र की टीम से सलिल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की थी। डेब्यू के बाद पहले सीजन में ही 27 विकेट चटकाकर एक बेहतरीन गेंदबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाई। यहां धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सलिल ने भारतीय टीम में जगह बना ली और 20 वनडे मुकाबलों में 13 विकेट हासिल कर लिए।
विश्वकप में की धमाकेदार गेंदबाजी
इतना ही नहीं 1996 के विश्वकप में भी सलिल ने धमाकेदार गेंदबाजी की। यहां क्रिकेट की दुनिया में शोहरत का फलक चूम रहे सलिल को कहां पता था कि उनकी जिंदगी करवट लेने वाली है। इसी दौरान सलिल को चोट आ गई और 28 साल की छोटी सी उम्र में क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहना पड़ा। इसके बाद सलिल ने क्रिकेट की दुनिया छोड़ी और बॉलीवुड में अपना करियर बनाने का फैसला लिया। साल 2000 में सलिल ने फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया और टीवी सीरियल 'मुझे तुमसे मोहब्बत' में काम करने लगे। यहां से शुरू हुआ एक्टिंग का ये सफर लगातार चलता रहा और कई फिल्मों में भी काम किया। अपने करियर में 26 से ज्यादा फिल्में और सीरियल्स में काम कर चुके सलिल साउथ की फिल्मों में भी नजर आते रहते हैं।
2023 में सलिल को आखिरी बार साउथ फिल्म 'पंबटम' में देखा गया था। इससे पहले सावधान इंडिया, तेरा इंतजार, द पॉवर और कर्मफल दाता शनि जैसे सीरियल्स में अहम किरदार निभा चुके हैं। आईएमडीबी के मुताबिक चाहत और नफरत नाम के टीवी सीरियल में भी सलिल नजर आने वाले हैं। फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर भी सलिल काफी एक्टिव रहते हैं। सलिल अपने इंस्टाग्राम पर क्रिकेट करियर के समय की तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। सचिन तेंदुलकर भी सलिल के दोस्त हैं क्योंकि दोनों ने एक साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।