Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पुराने किस्से: दिलीप कुमार की इस कदर दीवानी थीं सायरा बानो, मैगजीन से पोस्टर काटकर दीवारों पर लगाती थीं एक्ट्रेस

पुराने किस्से: दिलीप कुमार की इस कदर दीवानी थीं सायरा बानो, मैगजीन से पोस्टर काटकर दीवारों पर लगाती थीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस सायरा बानो अपने पति दिलीप कुमार की याद में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करती ही रहती हैं। हाल में उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने कई तस्वीरें दिखाई हैं।

Written By: Jaya Dwivedie
Updated on: September 13, 2023 16:17 IST
Dilip kumar, saira banu- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM दिलीप कुमार और सायरा बानो।

दिलीप कुमार को इंडियन सिनेमा का ट्रेजेडी किंग कहा जाता है। उनकी पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो  को पति की याद आई है। उन्होंने दिवंगत दिलीप कुमार के साथ पसंदीदा सीन्स की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। अभिनेत्री सायरा बानो ने बताया कि बचपन के दौरान, वह अभिनेत्री वैजयंतीमाला और अभिनेता दिलीप कुमार की प्रशंसक थीं। अनुभवी अभिनेत्री को फिल्म 'मधुमती' के एक पुराने फोटोशूट से पत्रिकाओं से पोस्टर काटकर और उन्हें अपनी दीवार पर चिपकाना याद है। फिल्म 'मधुमती' को रिलीज हुए 65 साल हो गए हैं। 

वैजयंती माला की भी थीं फैन

फिल्म में सायरा के पति दिलीप कुमार के अलावा वैजयंती माला हैं जिन्हें सायरा प्यार से अक्का (बड़ी बहन) कहती हैं। तीन तस्वीरों का एक सेट साझा करते हुए सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'अकसर बचपन और किशोरावस्था की यादें इतनी अजीब और गुदगुदी करने वाली होती हैं। मुझे 1958 की वह विशेष चीज याद है, जब मैं एक युवा लड़की थी। पिछले कुछ वर्षों में मेरी पसंदीदा फिल्म स्टार वैजयंती माला के साथ मेरा जुड़ाव और मजबूत हो गया, जिसमें वह मेरे लिए अब अक्का (बड़ी बहन) हैं, और हम हर दूसरे हफ्ते एक-दूसरे से बात करते हैं।'

उन्‍होंने कहा, 'मुझे अपने बिस्तर के ठीक बगल की दीवार पर अपने पसंदीदा हार्टथ्रोब की तस्वीरें चिपकाने की आदत थी, ताकि सबसे पहले मैं उन्हें देख सकूं। ठीक एक साल पहले मैंने आन में साहब का शानदार प्रदर्शन देखा था। जिसे लंदन में विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया था।'

मां भेजती थीं सायरा के लिए मैगजीन
अपने नोट में उन्होंने आगे लिखा, 'उसके बाद रॉक के राजा एल्विस प्रेस्ली, रहस्यमय जेम्स डीन के कटआउट भी दीवार पर चिपकाए गए थे। लंदन में हमारे घर के पास एक लेटर बॉक्स था जो मेरे भाई सुल्तान और मेरी उम्मीद भरी आंखों का तारा था क्योंकि हमारी मां और दोस्तों के पत्र भारत से आते थे। घर की याद आने के कारण हम उनके लिए प्यासे रहते थे। मेरी मां को पता था कि मैं भारतीय फिल्मों की दीवानी हूं, इसलिए वह बीच-बीच में हमारे मनोरंजन के लिए पत्रिका पोस्ट करती रहती थी।'

रोमांटिक तस्वीरें देख ऐसा हुआ था सायरा का मन
उन्होंने आगे उल्लेख किया कि यह उनके और उनके भाई के बीच एक पागलपन भरी हाथापाई थी कि पत्रिका पहले कौन लेगा। उन्होंने बताया कि ऐसी ही एक मैगजीन में 'मधुमती' की यह तस्वीर थी, जिसे उस समय बोल्ड माना जाता था, जहां साहब रोमांटिक तरीके से वैजयंती माला के माथे पर अपना चेहरा रख रहे थे। यह एक खूबसूरत तस्वीर थी और मेरे बचपने में मुझे इससे बहुत जलन हुई। साहब उसके चेहरे के इतने करीब थे कि मैंने कैंची उठा ली और चतुराई से तस्वीर के उस हिस्से को काटना शुरू कर दिया। जरा सोचिए। जब मैं यह याद करती हूं तो हंसी से लोटपोट हो जाती हूं।

ये भी पढ़ें: KBC 15: कौन हैं छवि राजावत और नीरू यादव? अमिताभ बच्चन ने भी की इनकी भर-भरकर तारीफ

पार्टी मूड में शहनाज गिल खोल रही थीं शैम्पेन बॉटल, देखने लायक कुशा कपिला का अटपटा रिएक्शन, वीडियो वायरल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement