Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. न फिल्मी स्टार, न ही धाकड़ हीरो, फिर भी इस शख्स के साथ फोटो खिंचाने बच्चों समेत लाइन में लगे सैफ अली खान

न फिल्मी स्टार, न ही धाकड़ हीरो, फिर भी इस शख्स के साथ फोटो खिंचाने बच्चों समेत लाइन में लगे सैफ अली खान

सैफ अली खान बीते दिनों अपने परिवार के साथ मुंबई में एक ईवेंट अटेंड करने पहुंचे थे। यहां सैफ अली खान ने अपने परिवार के साथ लाइन में लगकर सेल्फी भी खिंचाई। जिसका वीडियो जमकर वायरल है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 13, 2024 11:01 IST, Updated : Nov 13, 2024 11:01 IST
Saif Ali Khan
Image Source : INSTAGRAM सैफ अली खान

बीते दिनों मुंबई में दुनिया के मशहूर यूट्यूबर्स ने एक ईवेंट किया था। इस ईवेंट में बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए थे। सैफ अली खान, करीना कपूर अपने पूरे परिवार के साथ इस ईवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। सैफ अली खान को यहां अपने बच्चों के साथ एक शख्स के साथ सेल्फी खिंचाने के लिए लाइन में इंतजार करना पड़ा। ये शख्स न ही फिल्मी स्टार है और न ही धाकड़ हीरो, फिर भी सैफ अली खान ने यहां लाइन में लगकर सेल्फी खिंचाई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। 

यूट्यूबर्स के साथ सेल्फी खिंचाते दिखे सैफ अली खान

बता दें कि मुंबई में बीते दिनों हुए यूट्यूबर्स के एक ईवेंट में लोगन पॉल, मिस्टर बीस्ट और केएसआई शामिल हुए थे। इस ईवेंट में बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी। जिसमें सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना और बच्चों के साथ पहुंचे थे। इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ यहां पहुंची थीं। इसके अलावा मलाइका अरोड़ा, जेनेलिया डिसूजा, अलिजेह अग्निहोत्री और माल्विका राज जैसे सेलिब्रिटीज यहां पहुंचे थे। यहां बॉलीवुड सितारों ने पहले ईवेंट में हिस्सा लिया। इसके बाद यूट्यूबर्स के साथ लाइन में लगकर सेल्फी खिंचाई। इस मौके पर बॉलीवुड सितारों के बच्चे भी मौजूद रहे। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। 

जेह ने क्यूटनेस से लूट ली महफिल

सैफ अली खान ने इस ईवेंट में हिस्सा लिया और उनके बच्चों ने महफिल लूट ली। इसी ईवेंट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रहा। इस वीडियो में सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे बेटे जेह का चॉकलेट प्रेम भी लोगों को खूब पसंद आया। यहां प्लेट में रखे चॉकलेट को देख जेह का लालच जाग गया और एक के बाद एक चॉकलेट उठाना शुरू कर दिया। जेह ने अपने दोनों हाथों में चॉकलेट भर लीं। इसके बाद भी जब जेह का मन नहीं भरा और चॉकलेट उठाना जारी रहा तो सैफ अली खान ने खींचकर जेह को दूर कर दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें जेह की क्यूटनेस पर फैन्स ने भी खूब प्यार लुटाया है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail