Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अचानक ही भड़क गए सैफ अली खान, आउटफिट और मिजाज देख लोग करने लगे अजब-गजब कमेंट

अचानक ही भड़क गए सैफ अली खान, आउटफिट और मिजाज देख लोग करने लगे अजब-गजब कमेंट

सैफ अली खान आज खासा हैप्पी मूड में नजर नहीं आए। एक्टर आज थोड़ा गुस्से में दिखे। हाल में ही उनका वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। किसी को उनका कपड़ा पसंद नहीं आया तो किसी मिजाज नहीं भाया।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Aug 08, 2024 21:12 IST, Updated : Aug 08, 2024 21:12 IST
SaiF Ali khan
Image Source : INSTAGRAM सैफ अली खान।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ज्यादातर लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं, लेकिन उन्हें अक्सर उनकी पत्नी करीना कपूर खान और बच्चों के साथ स्पॉट किया जाता है। फिल्मों से लंबे ब्रेक पर सैफ अली खान हौके-मौके स्पॉट किए जाते हैं या फिर करीना के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए उनकी लाइफ अपडेट का पता चलता रहता है। सैफ अली खान इन दिनों अपना ज्यादा वक्त फैमिली और बच्चों के साथ ही गुजार रहे हैं। वो इस बीच काफी वेकेशन पर भी जाते रहे हैं। हाल में ही उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में सैफ अली खान खासे खुश नहीं दिख रहे, वो अचानक ही पैप्स पर भड़क जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी क्लास लगाने से नहीं चूके हैं। इस बार एक्टर का मिजाज ही नहीं बल्कि उनका आउटफिट भी ट्रोलिंग की वजह बना है। 

भड़के नजर आए सैफ

सामने आए वीडियो में आप सैफ अली खान को एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए देख सकते हैं। वो एंट्री करने से पहले ही पैपराजी को पोज देने के लिए रुकते हैं। पैपराजी उन्हें कहते हैं कि सर आप लाइट के उल्टी तरफ हैं (अगेंस्ट द लाइट हैं।) इतना सुनते ही सैफ अली खान भड़क जाते हैं वो कहते हैं तो मैं क्या करूं। वो पीछे होते हैं और पैपराजी उन्हें पीछे जाने से रोक ही रहे होते हैं कि वो फिर कहते हैं, 'मैं क्या करूं फिर...' इस बीच एक पैपराजी उनके लुक की तारीफ कर देता है जिसे सुनते ही उनका खराब मूड अच्छा हो जाता है और वो हंस पड़ते हैं। एक्टर इस वीडियो में नेवी ब्लू प्लाजो और कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं। ये आउटफिट पैपराजी को भले ही पसंद आया हो लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को खासा पसंद नहीं आया है।

यहां देखें वीडियो

लोगों ने किया ट्रोल

सोशल मीडिया पर लोग सैफ अली खान को उनके मिजाज और कपड़ों दोनों के लिए ट्रोल कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, 'किस बात का गुस्सा है।' वहीं एक शख्स ने लिखा, 'गुस्सा हमेशा इसकी नाक पर रहता है।' वहीं एक और शख्स ने खफा होकर लिखा, 'अगर इतनी दिक्कत रहती है तो फिर पैप्स को बुलाते क्यों हो।' इसके अलावा आउटफिट को लेकर भी सैफ को ट्रोल किया गया और इसमें करीना कपूर का भी नाम खूब उछाला गया। एक शख्स ने लिखा, 'करीना कपूर का प्लोजा पहना है क्या?' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'करीना ने पीछे पड़कर पहनाया है प्लाजो...हाहाहा।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'करीना और सैफ एक ही वॉर्डरोब शेयर करने लगे हैं।'

इन फिल्मों में नजर आएंगे सैफ और करीना

बात करें सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर के साथ 'देवरा पार्ट 1' में नजर आएंगी। सैफ आखिरी बार 'आदिपुरुष' में नजर आए थे। वहीं करीना कपूर का एक्शन अवतार 'सिंघम अगेन' में देखने को मिलेगा। आखिरी बार करीना कपूर 'क्रू' में नजर आई थीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement