Highlights
- फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास को मिली है सबसे ज्यादा फीस
- 'आदिपुरुष' 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है
- कृति सेनन फिल्म में सीता का किरदार निभा रही हैं
Adipurush Star Cast Fees: फिल्म निर्देशक ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) टीजर रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर बायकॉट की मार झेल रही है। फिल्म में दिखाए गए हनुमान के किरदार के कपड़ों, VFX और सैफ अली खान के 'रावण' के किरदार को लेकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं। 450 करोड़ के बजट में बन रही 'आदिपुरुष' 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान के अलावा सनी सिंह, वत्सल सेठ, देवदत्त नागे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। जिसकी स्टारकास्ट ने भी मोटी रकम वसूली है।
फिल्म में राम का किरदार निभाने के लिए बाहुबली स्टार प्रभास (Prabhas) को सबसे ज्यादा फीस दी गई है। भारत के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार प्रभास ने फिल्म के लिए 100-150 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं जो कि इस फिल्म के बाकी एक्टर्स से कई गुना ज्यादा है। फिल्म में रावण का किरदार निभाने के लिए सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को 12 करोड़ दिए गए हैं। इस अंतर को देखकर साफ पता चल रहा है कि प्रभास के आगे बाकी एक्टर्स की कुछ खास कीमत नहीं है।
'आदिपुरुष' (Adipurush) से बाकी एक्टर्स की फीस की बात करें तो फिल्म में सीता का किरदार निभा रहीं कृति सेनन ने 3 करोड़ रुपये चार्ज किए। वहीं एक्टर सनी सिंह ने 1.5 करोड़ रुपये चार्ज किए. सनी सिंह 'लक्ष्मण' का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस सोनल चौहान ने केवल 50 लाख रुपये फिल्म के लिए चार्ज किए हैं।
'रामायण' पर आधारित इस फिल्म के VFX के लिए भी मोटी रकम खर्च की गई है। हालांकि फिल्म के टीजर को देखकर लोग इसके VFX का मजाक उड़ा रहे हैं। देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है क्योंकि इसकी भिंडत शाहरुख खान की फिल्म पठान से होने वाली है।