Monday, April 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इसी चाकू से सैफ अली खान को बनाया था निशाना, शरीर में था फंसा, अब आई पहली तस्वीर

इसी चाकू से सैफ अली खान को बनाया था निशाना, शरीर में था फंसा, अब आई पहली तस्वीर

सैफ अली खान पर हमलावर ने चाकू से अटैक किया था। अब इस चाकू की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। ये चाकू टूट कर एक्टर के शरीर में ही फंसा रह गया था, जिसे सर्जरी के बाद लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने निकाला है।

Reported By : Sachin Chaudhary Written By : Jaya Dwivedie Published : Jan 17, 2025 13:30 IST, Updated : Jan 17, 2025 20:59 IST
Saif attacker knife
Image Source : INSTAGRAM इसी चाकू से सैफ पर हुआ था हमला।

गुरुवार की रात सैफ अली खान के घर में अज्ञात शख्स ने घुसकर उन पर हमला किया था। चाकू से एक्टर को निशाना बनाया गया था। लगातार 6 बार एक्टर के शरीर पर वार किए गए, जिसमें एक्टर के शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें भी आई थीं। अब इस वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए धारदार चाकू की झलक सामने आई है। इस चाकू सैफ अली खान के शरीर से निकाला गया है, जिसकी तस्वीर लीलावती अस्पताल प्रशासन ने सार्वजनिक की है। सामने आई तस्वीर में पूरा चाकू नजर नहीं आ रहा है, लेकिन इसका एक टुकड़ा जो एक्टर के शरीर में अस्पताल पहुंचने तक फंसा रहा उसे निकाल लिया गया है। 

इसी चाकू का हुआ था इस्तेमाल

सामने आई तस्वीर में आप चाकू के आगे वाला धारदार नोकीला भाग देख सकते हैं। हमले के दौरान ये टूटकर एक्टर की पीठ में फंसा रह गया था और वो इसके साथ ही जैसे-तैसे खून से लथपथ लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। इसे सर्जरी के बाद लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने निकाला है। ये धारदार चाकू एक्टर की रीढ़ की हड्डी से सिर्फ 2 मिलीमीटर की दूरी पर ही फंसा था, जिससे एक्टर की जान को खतरा था। इसके साथ ही एक्टर को इसके चलते पैरालिसिस होने का भी खतरा बना हुआ था। फिलहाल अब एक्टर के शरीर से इसे पूरी तरह निकाल दिया गया और वो सेफ हैं। इसी चाकू से एक्टर ने 6 वार किए थे, जिसमें से दो काफी गंभीर थी। रीढ़ की हड्डी के अलावा गर्दन और हाथ पर भी यही चाकू घोंपी गई थी।

यहां देखें वीडियो

कुछ इस तरह हुआ था हमला

एक्टर की मेड और मौके पर मौजूद चश्मदीद अरियामा अपना बयान देने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची थीं, जहां उन्होंने कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि घर में घुसे शख्स से उसकी नीयत पूछी गई तो उसने कहा कि उसे एक करोड़ चाहिए। अरियामा ने अपने बयान में बताया कि उसे बाथरूम के पास अचानक कोई परछाई नजर आई। उन्हें लगा कि करीना वहां है, लेकिन बाद में शक हुआ और वो वहां गई तो उन्हें पकड़ लिया और खामोश रहने को कहा। इसी बीच दूसरी मेड और सैफ भी आ गए। तभी हमलावर ने सैफ पर अटैक कर दिया। 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement