Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सैफ अली खान के घर में घुसा शख्स, चाकू से किया एक्टर पर हमला, लीलावती अस्पताल में हुए भर्ती

सैफ अली खान के घर में घुसा शख्स, चाकू से किया एक्टर पर हमला, लीलावती अस्पताल में हुए भर्ती

सैफ अली खान के घर पर एक अज्ञात आरोपी ने हमला बोल दिया। साथ ही सैफ अली खान को भी चाकू मारे। जिसमें सैफ अली खान घायल हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Reported By : Rajesh Kumar Written By : Shyamoo Pathak Published : Jan 16, 2025 8:17 IST, Updated : Jan 16, 2025 9:03 IST
Saif
Image Source : INSTAGRAM सैफ अली खान।

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर धारदार चाकू से हमला हुआ है। आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसकर चाकू मारने की कोशिश की है। इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसा था। इसी दौरान उसका सामना सैफ अली खान से हो गया। इस हमले में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान घायल हो गए हैं। घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

बता दें कि इस मामले की जानकारी मुंबई पुलिस ने ही दी है। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि धारदार चाकू से एक आरोपी ने सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला बोल दिया। जिसमें सैफ अली खान घायल हो गए हैं। सैफ अली खान को इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ  ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही इस मामले की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने के लिए घर में घुसा था। लेकिन इसी दौरान घर की मेड ने उसे देख लिया और पकड़ने की कोशिश की। चोर की मेड से हाथापाई होने लगी जिसे देखकर सैफ अली खान ने बीच-बचाव करने की कोशिश की है। इसी दौरान सैफ अली खान के पैर में चोट लग गई। हालांकि ये चोटें ज्यादा गंभीर नहीं है। जल्द ही इलाज के बाद सैफ अली खान को अस्पताल से रिहा किया जा सकता है। हालांकि अभी तक अस्पताल से इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

विलेन के किरदारों में हिट हुए सैफ अली खान

बता दें कि सैफ अली खान बीते कुछ साल से विलेन के किरदारों में हिट हैं। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म देवरा में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। इसके बाद सैफ अली खान के हाथ में 10 से ज्यादा फिल्में हैं जो अपकमिंग रिलीज के लिए तैयार हैं। आईएमडीबी के मुताबिक रेस-4, देवरा-2, स्प्रिट, गो गोवा गोन-2 जैसी फिल्में सैफ के खाते में हैं। इन फिल्मों की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। अब देखना होगा कि सैफ अली खान किस फिल्म में सबसे पहले स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग की कला दिखाते नजर आएंगे। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement