Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'साडी गली' फेम सिंगर एनएस चौहान का 'Kiven Kara Tenu Maaf' हुआ वायरल, VIDEO को मिले लाखों व्यूज

'साडी गली' फेम सिंगर एनएस चौहान का 'Kiven Kara Tenu Maaf' हुआ वायरल, VIDEO को मिले लाखों व्यूज

Kiven Kara Tenu Maaf: अब एक और पंजाबी गाना लोगों को जुबान पर चढ़ गया है। 'साडी गली' फेम सिंगर एनएस चौहान (NS Chauhan) अब एक नए गाने के साथ लोगों का दिल जीत रहे हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Oct 29, 2022 8:10 IST, Updated : Oct 29, 2022 8:11 IST
Kiwen Kara Tenu Maaf
Image Source : INDIA TV किवेन कारा तेनु माफ़ हुआ वायरल

Kiwen Kara Tenu Maaf: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एनएस चौहान (NS Chauhan) ने अपने सुपरहिट सॉन्ग 'साडी गली' से जगह बनाई। अब उनका एक नया गाना भी इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है। उनका न्यू सॉन्ग 'किवेन कारा तेनु माफ़' (Kiven Kara Tenu Maaf) हाल ही में रिलीज हुआ है और रिलीज के कुछ ही समय बाद इसे 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल हो गए हैं। 

मजेदार है वीडियो

यह एनर्जेटिक ट्रैक टिनसेल टाउन की चर्चा बन गया है और चौहान की जबरदस्त आवाज सुनने वालों को अंत तक बांधे रखती है। यह सॉन्ग अपनी इसी खूबी के कारण रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। एनएस चौहान 'तनु वेड्स मनु' के 'साडी गली' जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें पहली बार फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के गाने 'शराबी' के साथ प्रसिद्धि और नाम मिला। वहीं अब ये नया गाना भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह Youtube पर 2.5M व्यूज तक पहुंच गया है और अन्य प्लेटफॉर्म में भी मजबूत पहचान बना रहा है। देखिए ये वीडियो...

फैंस के प्यार का किया शुक्रिया 

अपने नए वीडियो को मिले प्यार से एनएस चौहान काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, 'यह सॉन्ग  दुनिया भर के संगीत प्रेमियों के लिए एक ट्रीट है। इस देश में संगीत हमारी संस्कृति और जीवन की आत्मा बन गया है। यह हमारे मूड को मीनिंग देता है और ग्लैमर इंडस्ट्री को दिखाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है! जहां एक फिल्म में एक गीत अपनी स्टोरी पर असर डालता है वहीं एक म्यूजिक सिंगल अपने आप में एक कंप्लीट सब्जेक्ट होता है और देखने व सुनने वालों को मनोरंजन प्रदान करता है! मैं अपने दर्शकों को इतना प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।'

Bigg Boss 16: घर के पूरे राशन की बलि चढ़ाकर कप्तान बने गौतम, हर कंटेस्टटेंस से ली दुश्मनी

कई स्टार्स के साथ कर चुके काम 

आपको बता दें कि चौहान ने शाहरुख खान, अक्षय कुमार और यहां तक ​​​​कि कंगना रनौत जैसे स्टार्स के साथ काम किया है। एनएस चौहान ने 2019 और 2020 में 500 से अधिक शो में दुबई, यूरोप, अमेरिका, कनाडा, थाईलैंड, तुर्की जैसे देशों में दुनिया भर में प्रदर्शन किया है। यह एक पंजाबी कलाकार के रूप में अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Kantara Hindi Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने PS1 को पछाड़ा, अब तक कर रही धांसू कलेक्शन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement