![RRR](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Highlights
- वीकेंड पर राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ने 31.50 करोड़ का कलेक्शन किया है
- पहले वीकेंड में ही RRR बेंचमार्क सेट करने को तैयार है
जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टारर और एसएस राजामौली की तरफ से डायरेक्ट की गई 'आरआरआर' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। लगातार तीसरे दिन भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही दहाड़ना शुरू कर दिया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म ने पहले ही दिन हिन्दी सहित अन्य भाषा और वर्ल्ड वाइल्ड कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने के बाद RRR ने संडे को भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, वीकेंड पर राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ने 31.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।
पहले वीकेंड में ही RRR बेंचमार्क सेट करने को तैयार है। फिल्म ने ओपेनिंग डे पर 200 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। अब उसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए RRR 500 करोड़ का बेंचमार्क पहले वीकेंड में सेट करने जा रही है। उम्मीद है फिल्म ये आंकड़ा भी जल्दी पार कर लेगी।
तीसरे दिन आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म ने लगभग 20 करोड़ का बिजनेस किया। राजामौली की यह पीरियड ड्रामा फिल्म केवल तेलुगू रीजन से अब तक लगभग 125.74 करोड़ की कमाई कर चुकी है। 25 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 74.11 और दूसरे दिन 31.63 करोड़ का बिजनेस किया।
फिल्म ने देश भर में दर्शकों को जोड़ा है चाहे मल्टिप्लेक्स हों, या सिंगल स्क्रीन, चाहे शहर हो या कस्बा। फिल्म सिनेमाघरों में धुंआधार कमाई कर रही है।
आरआरआर एक काल्पनिक कहानी है जो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है। फिल्म में राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू और जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरआरआर का निर्माण डीवीवी दानय्या की तरफ से 450 करोड़ रुपये के बड़े बजट के साथ किया गया है । आलिया भट्ट, समुथिरकानी, अजय देवगन, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस मुख्य भूमिका में हैं।