Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Jr. Ntr के कजिन भाई तारक रत्न की हालत हुई गंभीर, बेंगलुरु के अस्पताल में हुए भर्ती

Jr. Ntr के कजिन भाई तारक रत्न की हालत हुई गंभीर, बेंगलुरु के अस्पताल में हुए भर्ती

साउथ इंडस्ट्री में दुखों की लहर चल रही है, आए दिन कभी किसी अभिनेता की मौत होती है तो कहीं कभी किसी की हालत खराब होती है। इसी बीच तारक रत्न को गंभीर हालत के कारण अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 30, 2023 11:31 pm IST, Updated : Jan 30, 2023 11:33 pm IST
 jr ntr cousin brother nandamuri tarak ratan in danger- India TV Hindi
Image Source : NANDAMURI TARAK RATAN Nandamuri Tarak Ratan

आरआरआर फेम जूनियर एनटीआर के कजिन भाई और तेलुगू अभिनेता और राजनेता नंदामूरि तारक रत्न सोमवार को बेंगलुरु के नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज (नारायण हृदयालय) में वेंटिलेटर और अन्य सपोर्ट पर हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, अस्पताल ने यह जानकारी दी है। अस्पताल प्रशासन ने एक बयान में कहा, "हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि उन्हें अब तक किसी भी ईसीएमओ सपोर्ट पर नहीं रखा गया है। उनके परिवार को उनकी स्थिति के बारे में लगातार अपडेट किया जाता है। उनकी नैदानिक स्थिति में किसी भी बदलाव की सूचना जरूरत के मुताबिक दी जाएगी। हम अनुरोध करते हैं कि जनता गोपनीयता और निर्बाध उपचार प्रदान करने में हमें सहयोग दे।"

फेमस तेलुगू अभिनेता और तेलुगू देशम पार्टी के नेता को 27 जनवरी को आंध्र प्रदेश के कुप्पम में दिल का दौरा पड़ा और उन्हें वहां के एक अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। उन्हें 28 जनवरी को सड़क मार्ग से नारायण हृदयालय स्थानांतरित कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि उन्हें इंट्रा- एओर्टिक बैलून पंप (IABP) और वासोएक्टिव सपोर्ट पर बैलून एंजियोप्लास्टी के साथ एंटीरियर वॉल मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन पाया गया था। हाई लेवल डायग्नोस्टिक्स ने दिखाया कि मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन के बाद कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर थी और उनका इलाज जारी रहेगा। वह अभी एनएच में कार्डियोलॉजिस्ट, इंटेंसिविस्ट और अन्य विशेषज्ञों सहित एक क्लिनिकल टीम की देखरेख में है। 

जूनियर एनटीआर के कजिन तारक रत्न की हेल्थ को लेकर नया अपडेट अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी किया गया है, जिसके अनुसार उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। तेलुगू सुपरस्टार नंदामूरि बालकृष्ण और जूनियर एनटीआर ने उनसे और उनके परिवार और टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। आशा करते हैं की अभिनेता तारक रत्न जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। 

ये भी पढ़ें-

Rani Chatterjee सालों पहले हुई घटना पर छलका एक्ट्रेस का दर्द, फिल्म की शूटिंग से जुड़ा है मामला

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की सफलता के बीच, कार्तिक की मूवी 'शहजादा' से जुड़ी नई अपडेट

OTT This Week: सस्पेंस, क्राइम, थ्रिलर और कॉमेडी का इस हफ्ते लगेगा तड़का, फरवरी में मिलेगा मसालेदार कंटेंट

 

 

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement