Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फ्लॉप हुई मल्टीस्टारर फिल्म और एक्टर को हुआ घाटा, नहीं मिली फीस, काटने पड़े डायरेक्टर के दफ्तर के चक्कर

फ्लॉप हुई मल्टीस्टारर फिल्म और एक्टर को हुआ घाटा, नहीं मिली फीस, काटने पड़े डायरेक्टर के दफ्तर के चक्कर

'बड़े मियां छोटे मियां' की टीम का अहम हिस्सा रहे रोनित रॉय ने निर्माता वाशु भगनानी के साथ कभी काम न करने की कसम खाई है। उन्होंने बकाया राशि का भुगतान करवाने के लिए किए गए संघर्षों का भी ब्यौरा दिया। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि पैसों के लिए डायरेक्टर के दफ्तर के चक्कर काटने पड़े हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published on: September 28, 2024 18:24 IST
Ronit Roy- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM पैसों के लिए तरस गया था एक्टर

वाशु भगनानी इंटरनेट पर छाए हुए हैं क्योंकि कई कलाकारों और क्रू ने दावा किया है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' में काम करने के बाद उन्हें उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया है। हालांकि, निर्माता का दावा है कि ऐसा कुछ नहीं है और उन्होंने निर्देशक अली अब्बास जफर को पैसे के दुरुपयोग के लिए दोषी भी ठहराया है। इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले अभिनेता रोनित रॉय ने भी इसी तरह की घटना पर अपने विचार साझा किए और वाशु के साथ फिर कभी काम न करने की कसम खाई।

वाशु भगनानी संग काम नहीं करना चाहता एक्टर

ज़ूम से बात करते हुए, रोनित ने कई खुलासे करते हुए शुरुआत की कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें BMCM के लिए अपनी एक्टिंग फीस का एक बड़ा हिस्सा मिला। उन्होंने कहा, 'पैसा वाशु भगनानी से आना था और वाशु भगनानी ने ही दिया, लेकिन हिमांशु मेहरा जो BMCM के निर्देशक अली अब्बास ज़फर के साथ काम करते हैं के हस्तक्षेप के बाद ही ये सब हुआ। मैं अब वाशु के साथ फिर कभी काम न करने की कसम खा रहा हूं।' उन्होंने कहा कि उनके स्टाफ और सुरक्षा कंपनी के भुगतान में बहुत देरी हुई थी और मेहरा के दबाव के बाद यह भी साफ हो गया। जबकि वाशु का दावा है कि जफर ने दुबई की शूटिंग सब्सिडी को हड़प लिया था। जब अभिनेता से पूछा गया कि क्या वह कभी वाशु भगनानी के साथ फिर से काम करना चाहेंगे तो रोनित ने हंसते हुए कहा, 'नहीं।' 

पैसों के लिए दर-दर भटका अभिनेता

रोनित ने आगे कहा कि उनके स्टाफ को उसी फंड से भुगतान किया गया था जो शूटिंग से बचा था। 'सच में हिमांशु और ज़फर अब केवल यह देखने की कोशिश करनी चाहिए कि कम से कम समय पर भुगतान करना क्यों जरूरी है।' रोनित रॉय से अली अब्बास ज़फर के 7 करोड़ रुपए से ज्यादा न दिए जाने के दावों के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में तो ज्यादा जानकारी नहीं है। रॉय ने आगे कहा, 'वाशु हर दिन सेट पर आते थे। वह एक अनुभवी इंसान हैं। यह विश्वास करना मुश्किल है कि उन्हें सेट पर यह कैसे पता नहीं चला। मुझे पैसों के लिए उनके ऑफिस के कई चक्कर भी काटने पड़े हैं।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement