
धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद भी दोनों को लेकर चर्चाएं कम नहीं हुई हैं। कई लोग तलाक की वजह को लेकर अलग-अलग दावे कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि युजवेंद्र चहल ने धनश्री को चीट किया तो वहीं एक पक्ष ऐसा भी है जो ये कह रहा है कि धनश्री गोल्ड डिगर हैं। फिलहाल दोनों ने अभी तक कई क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं, लेकिन एक बार भी ये साफ नहीं किया कि आखिर तलाक की असल वजह क्या है। कोर्ट से बाहर आते हुए भी युजवेंद्र की टी-शर्ट ने लोगों का ध्यान खींचा। ठीक उसी दिन रिलीज हुए धनश्री के गाने को भी लोग उनके तलाक से ही जोड़कर देख रहे हैं। अब इसकी बीच एक और चीज सामने आई है। क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी इस मामले में कूद पड़ी हैं, वो भी वर्मा पर कटाक्ष करने से नहीं चूकी हैं।
इस वीडियो पर आया रितिका का रिएक्शन
दरअसल रितिका सजदेह ने युजवेंद्र चहल से 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता लेने के लिए धनश्री वर्मा से जुड़ा एक पोस्ट लाइट किया है, जिसमें उन्हें गोल्ड डिगर करार दिया गया है। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों के बीच एक क्लिप वायरल हुई जिसमें यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा ने धनश्री वर्मा की आलोचना की और कहा कि लोगों ने उन्हें गोल्ड डिगर कहना सही समझा। रितिका ने पोस्ट को 'लाइक' किया है, जो धनश्री की आलोचना का प्रतीक माना जा रहा है। वीडियो में शुभंकर ने कहा, 'धनश्री के केस में धनश्री को अपनी दूसरी जिंदगी शुरू करने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। चहल के फैन्स उन्हें ट्रोल करेंगे। ऐसे में पैसा रहेगा तो ये एम्पावरमेंट देता है। ताकत का एहसास देता है। फिर मेरे मन में सवाल आता है तो फिर ये नहीं कहना चाहिए न कि मैं एक सेल्फ-मेड महिला हूं?'
रितिका के एक लाइक से मचा बवाल
उन्होंने आगे कहा, 'फिर जो चहल आपका मजाक उड़ाने के लिए टी-शर्ट पहन रहे हैं, जिसमें लिखा है कि अपना खुद का शुगर डैडी बनो या वो लोग जो आपको गोल्ड-डिगर कह रहे हैं, उन बातों से आपको बहुत परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि आप पैसे ले रही हैं।' रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम पर क्लिप को 'लाइक' किया, जिससे हर कोई हैरान रह गया। लोगों का कहना है कि रितिका भी चहल को सपोर्ट कर रही हैं और वो इस मामले में धनश्री को कसूरवार ठहरा रही हैं।
18 महीने से रह रहे थे अलग
बता दें, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की थी। अब 5 साल की भीतर ही दोनों तलाक लेकर अलग हो चुके हैं। उन्हें 20 मार्च को तलाक मिल गया। वे अब 18 महीने से अलग रह रहे हैं। तलाक के दिन चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने ANI को बताया, 'अदालत ने तलाक का आदेश दे दिया है, और दोनों पक्ष अब पति-पत्नी नहीं हैं।' अब इन दिनों युजवेंद्र चहल आईपीएम में व्यस्त चल रहे हैं।