Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, हर सीन में आप बजाएंगे तालियां

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, हर सीन में आप बजाएंगे तालियां

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अंदाज पर हार बैठेंगे दिल।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Jul 04, 2023 12:03 IST, Updated : Jul 04, 2023 12:16 IST
twitter
Image Source : TWITTER Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani का धमाकेदार ट्रेलर

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह दोबारा एक साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म करण जौहर के डायरेक्शन में 7 साल बाद कमबैक को लेकर भी चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म का गाना 'तुम क्या मिले' रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के ट्रेलर में रणवीर सिंह का मजेदार अंदाज देखने को मिल रहा है। इस ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि दोनों की फैमिली काफी अलग है, लेकिन आलिया और रणवीर खुद को एक दूसरे के परिवार में एडजस्ट करने के लिए 3 महीने एक दूसरे के घर में रहते हैं। इस ट्रेलर को फैंस पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर के शुरुआत में दिखाया गया कि आलिया ने रणवीर की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस ट्रेलर में आपको ड्रामा, रोमांस ,मस्ती सब देखने को मिल रहा है।

Kiran Kher ने शिल्पा शेट्टी और बादशाह की लगाई क्लास, कहा-'दो थप्पड़ मारूंगी'

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी इससे पहले जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय में नजर आई थी। ये दूसरी फिल्म है जिसमें रणवीर और आलिया की जोड़ी नजर आने वाली है। वहीं इसका पहले ट्रैक की बात करें तो इसमें करण जौहर की फिल्मों का पूरा फील दिखाई दे रहा है। जहां स्नों के बीच शिफॉन साड़ी में डांस करती एक्ट्रेस और पहाड़ों के बीच दोनों को डांस करते देखा जा रहा हैं। ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी।

Shah Rukh Khan की लाडली सुहाना खान ने इस शख्स के साथ की मूवी नाइट एंजॉय, देखिए वीडियो

अलग अंदाज का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर में इमोशन, ड्रामा और मसाला सब देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को अलग-अलग अंदाज में दिखाया गया है। ट्रेलर देख आपको फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की याद आ जाएगी। इस कलरफुल में आलिया और रणवीर के बीच प्यार और नोकझोक को बहुत ही अलग अंदाज में पेश किया गया है। मेकर्स ने फिल्म का टीजर इस तरह बनाया है कि हर सीन में सस्पेंस देखने को मिलेगा। 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement