Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Rocketry OTT Release: R.Madhavan की फिल्म 'रॉकेट्री' इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

Rocketry OTT Release: R.Madhavan की फिल्म 'रॉकेट्री' इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

Rocketry OTT Release: आर.माधवन की 'रॉकेटरी का प्रीमियर 26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।

Reported By : IANS Edited By : Sushma Kumari Published : Jul 20, 2022 19:21 IST, Updated : Jul 21, 2022 10:06 IST
Rocketry: The Nambi Effect
Image Source : INSTAGRAM/ ACTORMADDY Rocketry: The Nambi Effect

Rocketry OTT Release: सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद, अभिनेता आर.माधवन (R.Madhavan) की 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) का प्रीमियर 26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। तिरंगा फिल्म्स और वर्गीज मूलन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, फिल्म में माधवन मुख्य भूमिका में हैं और यह उनके निर्देशन में पहली फिल्म भी है।

इस फिल्म में आर. माधवन के अलावा सिमरन, रंजीत कपूर भी हैं और इसमें साउथ सुपरस्टार सूर्या का एक विशेष कैमियो भी शामिल है। भारत और 240 देशों में प्राइम मेंबर्स 26 जुलाई 2022 से तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ भाषा के डब के साथ फिल्म देख सकते हैं।

फिल्म के ओटीटी प्रीमियर के बारे में बात करते हुए, माधवन ने कहा, 'इस कहानी को जीवन में लाने में सक्षम होना मेरे लिए एक अविश्वसनीय सम्मान है। फिल्म को पहले ही मिले प्यार से मैं वास्तव में विनम्र हूं और यह देखने के लिए काफी उत्साहित हूं कि इसमें क्या नया है।'

'इस भूमिका पर निबंध करना और नंबी सर की इस अविश्वसनीय कहानी का निर्देशन करना बहुत महत्वपूर्ण था और मुझे खुशी है कि हम अमेजन प्राइम वीडियो के माध्यम से कई घरों तक पहुंचने में सक्षम होंगे।' बता दें कि यह फिल्म इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है, जिन्हें 1994 में जासूसी के लिए जेल में डाल दिया गया था।

ये भी पढ़ें - 

अभिनेता Shakti Kapoor के बेटे  Siddhanth Kapoor ड्रग्स मामले में फिर तलब करेगी कर्नाटक पुलिस

Jhalak Dikhhla Jaa 10: 'झलक दिखला जा 10' की लिस्ट आई सामने, टीवी से लेकर क्रिकेट तक, एक से बढ़कर एक धुरंधर आएंगे शो में नज़र 

TRP Week 28: नंबर 1 की कुर्सी के लिए 'अनुपमा' की लड़ाई रहेगी जारी, इस शो ने एक बार फिर से मारी बाज़ी

The Kapil Sharma Show: लोगों को हंसाने के लिए जल्द लौट रहा है कपिल का शो, जानिए ये पूरी डिटेल

 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement