Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Har Bachcha Hai Rocket: रॉकेट गैंग ने रिलीज किया रणबीर कपूर का स्पेशल सॉन्ग, VIDEO देखकर सिर चढ़ेगी मस्ती

Har Bachcha Hai Rocket: रॉकेट गैंग ने रिलीज किया रणबीर कपूर का स्पेशल सॉन्ग, VIDEO देखकर सिर चढ़ेगी मस्ती

Ranbir Kapoor song out Rocket Gang: 'रॉकेट गैंग' ने रणबीर कपूर स्टारर सॉन्ग 'हर बच्चा है रॉकेट' रिलीज किया। गाने में रणबीर कपूर भी किसी बच्चे की तरह मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Nov 03, 2022 20:46 IST, Updated : Nov 03, 2022 20:46 IST
Har Baccha Hai Rocket
Image Source : INDIA TV Rocket Gang

Ranbir Kapoor song out Rocket Gang: रॉकेट गैंग का 'हर बच्चा है रॉकेट' सॉन्ग रिलीज के साथ ही धूम मचा रहा है। गाने में रणबीर कपूर बच्चों के लिए सरप्राइज पैकेज की तरह सामने आ आए हैं।  बॉस्को लेस्ली मार्टिस द्वारा निर्देशित 'रॉकेट गैंग' का प्रमोशनल जमकर चल रहा है और पूरी टीम एक धमाकेदार रिलीज के लिए कमर कसे हुए है। इसी बीच फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ है जिसमें बालीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) नजर आ रहे हैं। 

रणबीर ने दिया फुट-टैपिंग चैलेंज 

इस डांस आधारित फिल्म के कुछ फुट-टैपिंग स्कोर जारी करने के बाद, 'रॉकेट गैंग' एक बार फिर खबरों में छाई हुई है। क्योंकि फिल्म का नया गाना लॉन्च हो गया है। जिसमें बालीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लोगों को फुट-टैपिंग चैलेंज देते दिख रहे हैं। रणबीर कपूर कूल गैंग के साथ 'हर बच्चा है रॉकेट' की बीट्स पर डांस करते हुए काफी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। देखिए ये सॉन्ग...

डांस, हॉरर-कॉमेडी और ड्रामा का कॉम्बो

'रॉकेट गैंग' बॉस्को लेस्ली मार्टिस द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित एक डांस हॉरर-कॉमेडी ड्रामा है। इस फिल्म के साथ मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को लेस्ली मार्टिस बतौर निर्देशक डेब्यू करते नजर आएंगे।

बालों में गजरा, कानों में झुमके, Janhvi Kapoor को देख लोगों को याद आईंं श्रीदेवी

ये है पूरी टीम 

'रॉकेट गैंग' 11/11/22 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बच्चों के लिए यह फिल्म इस साल स्पेशल चिल्ड्रन डे का धमाका है। फिल्म में आदित्य सील, निकिता दत्ता, जेसन थम, सहज सिंह चहल, मोक्षदा जेलखानी, दीपाली बोरकर, तेजस वर्मा, जयश्री गोगोई, आद्विक मोंगिया और सिद्धांत शर्मा हैं।

TRP Report week 43: नंबर 1 पर अनुपमा को टक्कर देने आए सई विराट, जानिए किस शो को मिला सबसे ज्यादा प्यार

Janhvi Kapoor हैं बहुत 'अंधविश्वासी', एक्ट्रेस ने The Kapil Sharma Show में किया खुद के बारे में बड़ा खुलासा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement