Saturday, September 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस मशहूर एक्ट्रेस के साथ हुआ करोड़ों का फ्रॉड, डेढ़ साल पुराने मामले की जांच में लगी है CID

इस मशहूर एक्ट्रेस के साथ हुआ करोड़ों का फ्रॉड, डेढ़ साल पुराने मामले की जांच में लगी है CID

रिमी सेन ने 4.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अपनी कानूनी लड़ाई को बॉम्बे हाई कोर्ट तक पहुंचा दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इसमें इतना समय क्यों लगा। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके एक करीबी दोस्त ने उनके साथ फ्रॉड किया है।

Reported By : Atul Singh Edited By : Himanshi Tiwari Updated on: June 20, 2024 13:59 IST
Rimi Sen on being duped Rs 4 crore- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM रिमी सेन संग हुआ करोड़ों का फ्रॉड

फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन किसी न किसी स्टार के साथ फ्रॉड होने की खबरें सामने आती रहती हैं। अब लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर रही बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एक फ्रॉड केस की वजह से खबरों में बनी हुई हैं। हम बात कर रहे हैं रिमी सेन की उनके साथ धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। इस बार फ्रॉड के जाल में रिमी सेन फंसी हैं। एक्ट्रेस एक ऐसा जाना माना नाम है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। खबर है कि रिमी सेन के साथ उनके किसी दोस्त ने करोड़ों की धोखाधड़ी की है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस संग हुआ फ्रॉड

रिमी सेन ने अपने दोस्त रौनक जतिन व्यास के खिलाफ 2022 में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने के आरोप में दर्ज कराए गए केस के बारे में बात की। उन्होंने उस समय पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन अब वह इस मामले को बॉम्बे हाई कोर्ट ले गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि केस को आगे बढ़ने में दो साल क्यों लग गए। इस मामले में नई अपडेट सामने आई है।

रिमी सेन संग हुई करोड़ों की ठगी 

अभिनेत्री रिमी सेन की तीन-चार साल पहले आरोपी शख्स से जिम में मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे आरोपी एक्ट्रेस का दोस्त बन गया। वह जिम के बाद एक्ट्रेस के घर भी आने लगा। जब दोस्ती गहरी हो गई तब आरोपी ने एक इन्वेस्टमेंट प्लान का लालच दिया। उसने कहा कि अगर एक्ट्रेस उसके बिजनेस में इन्वेस्ट करती है तो वो उन्हें उनके पैसे 30-40% ब्याज के साथ लौटाएगा, जिसपर रिमी सेन मान गई। वहीं फरवरी 2019 से लेकर नवंबर 2020 तक उसने एक्ट्रेस से 4.14 करोड़ रुपये लिए। हालांकि, जब एक्ट्रेस ने उससे पैसे वापस मांगना शुरू किया तब उसने एक्ट्रेस के कॉल्स उठाना बंद कर दिया।

जांच में लगी है CID

रिमी सेन ने अपने स्तर पर जांच करवाई तो उन्हें पाता चला कि उसने जिस बिजनेस के लिए पैसे लिए थे वो बिजनेस शुरू ही नहीं किया था। एक्ट्रेस को ये भी पता चला कि वह व्यक्ति एक बहुत बड़ा ठग है। ऐसे में एक्ट्रेस ने FIR दर्ज करवाई। अब CID की यूनिट 9 इस मामले की जांच करेगी। अभिनेत्री रिमी सेन ने करीब डेढ़ साल पहले FIR दर्ज कराया था। बता दें कि अभिनेत्री रिमी सेन ने 'बागबान' (2003), 'धूम' (2004), 'गरम मसाला' (2005), 'क्योंकि' (2005), 'फिर हेराफेरी' (2006) और 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' (2006) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement