बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है। एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट का तूफान ला दिया है। लोगों को स्क्रीनप्ले से लेकर स्टोरी लाइन और एक्शन सीक्वेंस पसंद आ रहे हैं। शाहरुख खान के अलावा बाकी स्टार कास्ट के छोटे-मोटे रोल भी दर्शकों का खूब दिल जीत रहे है। इस फिल्म में एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी कावेरी अम्मा के किरदार नजर आई, जिन्होंने हाल ही में इस फिल्म में शाहरुख संग काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है साथ ही ये बताया है कि 'जवान' के सेट पर किन चीजों की थी सख्त पाबंदी थी।
'जवान मेरे लिए टेस्ट और गोल्डन अपॉर्चुनिटी'
रिद्धि ने अपने इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि कैसे वह शाहरुख खान से बड़ी उम्र का किरदार निभाने को लेकर संदेह में थीं। उन्होंने लिखा,‘फिल्म को साइन करने से पहले मैंने बहुत कुछ सोचा था। एक अभिनेत्री के रूप में मैंने सोचा वाह, यह एटली की फिल्म है और मैं ओल्ड का किरदार निभा रही हूं और वह भी शाहरुख के लिए। मैंने फिर खुद से सवाल किया कि क्या मैं पागल हूं, लेकिन असंजस में भी मैंने इसे करने का फैसला किया। मैंने सोचा कि थोड़े दिनों के लिए मुझे पागल बन ही जाना चाहिए क्योंकि यह अवसर मुझे दोबारा नहीं मिलने वाला है।’
रिद्धि ने की शाहरुख की जमकर तारीफ
रिद्धि ने अपने पोस्ट में आगे शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि 'शाहरुख को सेट पर देखना मेरे लिए हमेशा एक फैन मोमेंट होता था। उनकी एनर्जी और काम के लिए मेहनत ने मुझे बहुत इंस्पायर किया है। उनके साथ काम करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था।' इसके आगे रिद्धि ने ये भी खुलासा किया की 'जवान' के सेट पर किसी को भी फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी। बता दें कि शाहरुख खान की 'जवान' को ऑडियंस से भरपूर प्यार मिल रहा है। एटली की इस फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर जैसे बेहतरीन कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रहे हैं।
56 साल में भी यंग दिखते है अक्षय कुमार,अपने से आधी उम्र जितनी हसीनाओं संग ऑनस्क्रीन हो जाते हैं फिट