Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Richa-Ali Wedding Reception: रिसेप्शन में राजकुमारी लगीं ऋचा चड्ढा तो अली का लुक रहा डैशिंग, देखें पार्टी के Inside Videos

Richa-Ali Wedding Reception: रिसेप्शन में राजकुमारी लगीं ऋचा चड्ढा तो अली का लुक रहा डैशिंग, देखें पार्टी के Inside Videos

ऋचा चड्ढा और अली फजल साल 2020 में शादी रचाने वाले थे लेकिन कोरोना के कारण यह टल गई थी। दोनों की मुलाकात पहली बार 2012 में फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और रिलेशनशिप की शुरुआत हुई।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Oct 05, 2022 12:01 IST, Updated : Oct 05, 2022 12:01 IST
Richa ali wedding
Image Source : INSTAGRAM/YOGENSHAH_S रिसेप्शन में राजकुमारी लगीं ऋचा चड्ढा तो अली का लुक रहा डैशिंग

Highlights

  • अली ब्रिटिश अमेरिकी फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' में नजर आएंगे
  • ऋचा-अली की मुलाकात फिल्म फुकरे के सेट पर हुई थी
  • ऋचा-अली ने 4 अक्टूबर को मुंबई में रिसेप्शन दिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल ने जनम-जनम के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है। लंबे रिलेशनशिप के बाद आखिरकार दोनों ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर दी है। बी टाउन के मोस्ट एडोरेबल मैरिड कपल्स में शुमार ऋचा चड्ढा और अली फजल (Richa Chadha- Ali Fazal) ने इंटीमेट तरीके से शादी रचाने के बाद मुंबई में दोस्तों और बॉलीवुड सेलेब्स के लिए खास रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड से कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। इस दौरान ऋचा चड्ढा और अली फजल की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई। 

यह भी पढ़ें: Eijaz Khan और Pavitra Punia ने की गुपचुप सगाई, Bigg Boss से हुई थी लव स्टोरी की शुरुआत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) रिसेप्शन लुक में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। ऋचा ने अपने रिसेप्शन में हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला मल्टी कलर का इंडोवेस्टर्न आउटफिट कैरी किया। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ऋचा ने ट्रेंडी ईयररिंग्स और स्टाइलिश माथा पट्टी पहनी इसके साथ ही मेकअप की बात करें तो उन्होंने शिमरी आईशैडो के साथ ग्लोइंग लिपस्टिक लगाई थी। वहीं अली फजल भी रिसेप्शन लुक में काफी स्टनिंग लगे। अली फजल ने ब्लैक लॉन्ग ब्लेजर और पैंट को व्हाइट शर्ट के साथ कैरी किया, जिसमें वह जच रहे थे। 

Adipurush: संकट में घिरी Prabhas की फिल्म, मंत्री ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

ऋचा चड्ढा और अली फजल के रिसेप्शन में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पहुंचे थे तो वहीं विक्की कौशल पार्टी में अकेले ही पहुंचे। इसके अलावा मनोज वाजपेयी, तापसी पन्नू, कल्कि केकलां, दिव्या दत्ता, सान्या मल्होत्रा, आशुतोष राणा, रेणुका शहाणे, सयानी गुप्ता, अमृता पुरी, सुधीर मिश्रा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स भी दुल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे। ऋचा और अली पहली बार 2012 में फिल्म 'फुकरे' के सेट पर मिले थे। ऋचा-अली साल 2020 में शादी रचाने वाले थे मगर कोरोना के कारण उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी। दोनों जल्द ही ‘फुकरे’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.।अली फजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ब्रिटिश अमेरिकी फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' और हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' में नजर आएंगे। इसके अलावा अली फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे पार्ट पर भी काम कर रहे हैं। 

The Kapil Sharma Show: एक शाम 'गजोधर भैया' के नाम, इस दिन शो में दी जाएगी राजू को श्रद्धांजलि, शामिल होंगे दिग्गज कॉमेडियन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement