Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रेणुकास्वामी हत्याकांड में दर्शन को एक और झटका, कोर्ट ने दो दिन के लिए बढ़ाई पुलिस हिरासत

रेणुकास्वामी हत्याकांड में दर्शन को एक और झटका, कोर्ट ने दो दिन के लिए बढ़ाई पुलिस हिरासत

रेणुकास्वामी हत्या मामले में पुलिस ने अदालत से दर्शन और पवित्रा सहित कुछ आरोपियों को हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था। इसके बाद ही कोर्ट ने दो दिन की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 20, 2024 23:58 IST, Updated : Jun 20, 2024 23:58 IST
Darshan
Image Source : X दर्शन

कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीप को रेणुकास्वामी हत्याकांड में आरोपी बनाया गया है, जिसकी लगातार जांच चल रही है। रेणुकास्वामी हत्याकांड में अभिनेता दर्शन, अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा और अन्य की पुलिस हिरासत आज यानी 20 जून को समाप्त हुई थी और इसके बाद ही उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने आज की सुनवाई में ट्रायल के लिए दर्शन और पवित्रा समेत कुछ आरोपियों को अपनी हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि दर्शन, पवित्रा गौड़ा और कई अन्य आरोपियों को 11 जून को गिरफ्तार किया गया था।

दो दिन की बढ़ाई गई हिरासत

छह दिन पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कहा था कि 20 जून को शाम पांच बजे तक सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाए। इसी तरह दोपहर 3:45 बजे तक सभी आरोपियों को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट हॉल वकीलों से खचाखच भरा हुआ था। रस्सियां ​​बांधी गई थीं और लोगों को नियंत्रित करने के लिए व्यवस्था की गई थी, लेकिन वहां भारी भगदड़ मच गई। कोर्ट में सुनवाई हुई और आज गुरुवार को बेंगलुरु कोर्ट ने दर्शन और तीन अन्य को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। तीन अन्य आरोपियों में धनराज, विनय और प्रदोष शामिल हैं, जिन्हें कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं पवित्रा गौड़ा समेत अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

11 जून से हिरासत में हैं सभी आरोपी

दर्शन, पवित्रा और अन्य आरोपी 11 जून से पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस पहले ही दर्शन और अन्य आरोपियों को बेंगलुरु, मैसूर, चित्रदुर्ग और कुछ अन्य जगहों पर ले जाकर गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने अब तक करीब 118 सामान जब्त किए हैं। कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं, लेकिन उनमें से कुछ को पुलिस हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया गया है क्योंकि पूछताछ और जांच अभी भी लंबित है। पुलिस ने रिमांड आवेदन दायर कर अनुरोध किया था कि दर्शन, विनय, प्रदोष, नागराज, लक्ष्मण और धनराज को वापस पुलिस हिरासत में दिया जाए।

ANI Input

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement