![Remo DSouza Brother In Law Jason Watkins Reportedly Found Dead In His Home Lizelle DSouza Share pics](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Highlights
- कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साले जैसन वाटकिंस का निधन
- लिजेल डिसूजा के भाई अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए।
कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता निर्देशक रेमो डिसूजा के साले जैसन वाटकिंस का निधन हो गया है। वह मुंबई के मिल्लत नगर स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। अभी तक परिवार की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि कोरियोग्राफर की पत्नी और जैसन की बहन लिजेल डिसूजा ने इंस्टाग्राम स्टेट्स पर अपने भाई की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
लिजेल डिजूसा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "क्यों ??????? आप मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं। मैं आपको कभी माफ नहीं करूंगी।"
इसके अलावा अपने बचपन की तस्वीर के साथ लिजेल ने लिखा, "क्यों।"
वहीं तीसरी तस्वीर में लिजेल ने मां और भाई की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "मां मुझे माफ कर दों मैं फेल हो गई'
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जैसन को कूपर अस्पताल लाया गया था और ओशिवारा पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है। वहीं रेमो डिसूजा इस समय गोवा में है, जहां वे शादी में भाग लेने गए हैं।