Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पुराने किस्से : रवीना टंडन कभी हुआ करती थीं शर्मीली लड़की, एक हादसे ने बदली उनकी जिंदगी

पुराने किस्से : रवीना टंडन कभी हुआ करती थीं शर्मीली लड़की, एक हादसे ने बदली उनकी जिंदगी

पुराने किस्से : एक्ट्रेस रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह शुरुआत में काफी शर्मीली किस्म की हुआ करती थीं। तभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद वह स्ट्रॉन्ग बनीं।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Nov 04, 2023 7:31 IST, Updated : Nov 04, 2023 7:59 IST
Raveena Tandon
Image Source : DESIGN टीनएज में रवीना टंडन के साथ हुआ था ये हादसा

बॉलीवुड की मस्त- मस्त गर्ल रवीना टंडन 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। 'मोहरा', 'दिलवाले', 'अंदाज अपना अपना', 'पत्थर के फूल' और 'दमन' समेत कई फिल्मों में उन्होंने काम किया और अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा। सालों तक अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करने वाली रवीना टंडन आज भी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीतती नजर आती हैं। हाल ही में उन्होनें 'आरण्यक' वेब सीरीज से अपना ओटीटी पर डेब्यू किया था। सीरीज में जांबाज इंस्पेक्टर के किरदार में रवीना टंडन ने अपने जबरदस्त अभिनय से जान डाल दी थी। इस किरदार कि वजह से वो खूब सुर्खियों में रही। लेकिन आज हम आपको इस एक्ट्रेस से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताएंगे जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाने वाले हैं।

बस में हुई थी रवीना के साथ गंदी हरकत

दरअसल हम आपको बताने वाले हैं कि फिल्मों में बोल्ड और जांबाज किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रवीना कभी शर्माली लड़की हुआ करती थीं। लेकिन बचपन में उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसने उन्हें  स्ट्रॉन्ग बना दिया।ये किस्सा उस दौरान का है जब रवीना ने फिल्मों में कदम नहीं रखा था। उस दौरान वो काफी छोटी थी और स्कूल में पढ़ाई करती थीं। इसी दौरान जब रवीना एक बार स्कूल से प्बलिक बस में सफर कर रही थीं तो उनके साथ एक बूढ़ा आदमे ने बदतमीजी करनी शुरू कर दी। इस बारे में बात करते हुए रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘उस वक्त मैं स्कूल से निकली थी जिस दौरान मेरे साथ एक घटना घटी थी, जिसमें बस में एक बूढ़ा आदमी मेरे बगल में बैठा था। वह लगातार मुझे कॉर्नर में धकेले जा रहा था। वहीं एक आदमी और था जो कि बूढ़े आदमी की इस हरकत को देख रहा था।’

इस वजह से  स्ट्रॉन्ग और बोल्ड एक्ट्रेस बनीं रवीना

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, ‘सांता क्रूज पहुंचने से पहले उस व्यक्ति ने मेरे साथ बदतमीजी कर रहे बूढ़े आदमी का कॉलर पकड़ा और उसपर चिल्लाते हुए कहा- क्या कर रहे हो तुम ये बच्ची है। यह देख मैं सहम गई, मेरी आंखों में आंसू थे। जैसे ही बस-स्टॉप आया मैं तुरंत बस से नीचे उतर गई। आज मैं उस बात को याद करती हूं और रिलाइज करती हूं कि मुझे उस आदमी का शुक्रिया तो कहना चाहिए था। यह चीजें मुझे स्ट्रॉन्ग और बोल्ड बनाती गईं। इसके बाद मैंने सोचा कि अब कोई ऐसा करे तो तगड़ा जवाब दूंगी।’

रवीना टंडन की फिल्में

गौरतलब है कि, रवीना टंडन भारतीय सिनेमा का एक ऐसा नाम है, जिन्होंने 90 के दशक में अपने अभिनय और ग्लैमर से सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। रवीना टंडन ने बड़े पर्दे से लेकर छोट पर्दे तक अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। रवीना टंडन ने महज 17 साल की उम्र से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 1991 में रवीना ने 17 साल की उम्र में 'पत्थर के फूल' फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनकी और सलमान खान की जोड़ी खूब जमी थी। 

रवीना टंडन की पर्सनल लाइफ

इसके बाद रवीना टंडन को साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'मोहरा' से जबरदस्त पहचान मिली थी। इस फिल्म में रवीना अक्षय कुमार के साथ नजर आई थी। फिल्म का गाना 'टिप टिप बरसा पानी' आज भी लोगों का फेवरेट गाना है। गाने में रवीना और अक्षय का रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आया था। वहीं इस फिल्म का एक और गाना तू चीज बड़ी है मस्त- मस्त भी काफी हिट हुआ था। इसी गाने के बाद से रवीना फैंस के बीच मस्त- मस्त गर्ल के नाम से पहचानी जाने लगी। इस फिल्म से रवीना को जो पॅापुलारिटी मिली वो आज तक कायम है। अपने 32 साल के फिल्मी करियर में रवीना ने तकरीबन 64 फिल्मों में काम किया है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी। रवीना दो बच्चों की मां हैं। इसके अलावा रवीना ने दो बेटियां भी गोद ली हैं जिनकी शादी हो चुकी है।

 

 

क्या आपने देखी हैं तब्बू की ये फिल्में, आज भी फैंस करते हैं उनके किरदार की तारीफ

फेक वीडियो बनाकर उर्फी जावेद ने लोगों को किया गुमराह, दर्ज हुई FIR

बंगाली फिल्म निर्माता गौतम हलदार का हुआ निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement