Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रवीना टंडन के पिता का निधन, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट

रवीना टंडन के पिता का निधन, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट

Raveena Tandon Father Passes Away: एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने पिता के निधन पर बुरी तरह टूट गई हैं। रवीना का इमोशनल नोट आंखों को नम कर सकता है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 11, 2022 14:55 IST
raveena tondon
Image Source : INSTAGRAM/RAVEENATONDON अपने पिता के साथ रवीना टंडन

Highlights

  • रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का निधन
  • रवि टंडन बॉलीवुड की कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं
  • रवीना टंडन ने अपने पिता के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं

Raveena Tandon Father Passes Away: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता रवि टंडन के निधन की खबर आ रही है। रवीना ने अपने पिता की मौत पर दुख व्यक्त है। एक्ट्रेस ने पिता की मृत्यु होने पर उनके साथ अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। साथ ही रवीना नोट भी लिखा है जिसे पढ़कर आपकी आंखे नम हो सकती हैं।

एक्ट्रेस ने अपने पिता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। रवि टंडन 87 साल के थे। उनका निधन 11 फरवरी को उनके घर पर हुआ। हालांकि, रवि टंडन के निधन का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

रवीना टंडन ने अपने पिता रवि टंडन के साथ कई फोटो शेयर किए हैं। रवीना ने लिखा है कि आप हमेशा हमारे साथ रहेंगे, लव यू पापा...। एक फोटो में रवीना अपने पिता का हाथ पकड़े खड़ी हैं। साथ ही एक बचपन की तस्वीर है जिसमें उनके पिता उनको गोद में लिए हैं। वहीं अन्य तस्वीरों में रवीना अपने पिता के साथ कार्यक्रम में बैठी हैं।

रवीना टंडन की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स उनके पिता को श्रद्धाजंलि अर्पित किए हैं। साथ ही रवीना को ऐसे वक्त पर हिम्मत देने का काम कर रहे हैं। रवीना ऐसे मौके पर बुरी तरह टूटी नजर आ रही हैं।

Badhai Do Movie Review: हंसी-हंसी में संवेदनशील मुद्दे को समझा गई 'बधाई दो'

बता दें, रवि टंडन भारतीय फिल्म उद्योग के फिल्म निर्देशक/निर्माता थे। उन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था, इनमें से सबसे लोकप्रिय खेल खेल में, अनहोनी, नजराना, मजबूर, जिंदगी आदि बताई जाती हैं। फिल्म जगत की हस्तियां रवि टंडन के निधन पर संवेदना व्यक्त कर रही हैं।

Hijab Controversy: हिजाब बैन के समर्थन में उतरे ये सेलेब्स, देखिए क्या लिखा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement