90 के दशक में अपनी एक्टिंग और डांस से धूम मचाने वाली रवीना टंडन की बेटी भी अब डेब्यू के लिए तैयार हैं। रवीना की बेटी राशा थडानी फिल्म 'आजाद' से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। शनिवार की रात इस फिल्म का एक गाना 'उई अम्मा' रिलीज हुआ है। इस गाने में राशा थडानी ने अपने दिलकश डांस से लोगों को दीवानी बना लिया है। इस गाने में राशा ने जबरदस्त डांस दिखाया और फैन्स का दिल जीत लिया। राशा का 360 डिग्री डांस देख फैन्स झूम उठे और उन्हें अगला सुपरस्टार तक घोषित कर डाला। राशा थडानी की फिल्म आजाद अब 17 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है।
'आजाद' फिल्म से डेब्यू कर रही राशा
डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म 'आजाद' के रिलीज में अब कम ही दिन बचे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन और डायना पेंटी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में 2 स्टारकिड्स भी अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। जिनमें रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी शामिल हैं। राशा थडानी के साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी अहम किरदार में नजर आएंगे। राशा थडानी ने इस फिल्म में अपने डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बना दिया है। अब नए गाने 'उई अम्मा' में राशा को देख फैन्स भी दीवाने हो गए हैं।
मां रहीं सुपरस्टार अब बेटी की बारी
वहीं राशा के डांस मूव्स और ट्रेलर में उनकी दमदार एक्टिंग को देख फैन्स ने उन्हें अगला सुपरस्टार घोषित कर दिया है। राशा थडानी महज 19 साल की हैं और सिनेमाई दुनिया में अपनी खूबसूरती का लोहा मनवा रही हैं। राशा फिल्मों में आने से पहले ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर राशा को 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अब राशा को जल्द ही बड़े पर्दे पर देखा जा सकता है। राशा की फिल्म 'आजाद' इसी महीने की 17 तारीख को रिलीज हो रही है। अब देखना होगा कि ये फिल्म राशा और अमन के करियर में कितनी इम्पोर्टेंट साबित होती है।