रवीना टंडन 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में से रही हैं, जिन्होंने अपने समय में लाखों दिल जीते। रवीना सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं जबरदस्त डांस मूव्स के लिए भी उस दौर में काफी चर्चा में रहीं। रवीना के बाद अब उनकी बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं। 19 साल की राशा अभिषेक कपूर की अपकमिंग फिल्म 'आजाद' से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं, जो 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच फिल्म से राशा थडानी का डांस ट्रैक 'उई अम्मा' रिलीज हो गया है और देखते ही देखते हर तरफ छा गया है। इस गाने में राशा ने जो डांस मूव्ज दिखाए हैं, उसे देखकर लोगों के दिमाग भी घूम गए हैं। कातिलाना अंदाज और जबरदस्त डांस मूव्ज देख हर कोई राशा को रवीना टंडन 2.O का टैग दे रहा है।
उई अम्मा में छाईं रवीना टंडन की बेटी राशा
आजाद से बॉलीवुड के दो स्टारकिड अपना डेब्यू कर रहे हैं। पहली तो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और दूसरे हैं अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन। दोनों पर फिल्माया डांस नंबर 'उई अम्मा' इस साल का बेस्ट देसी पार्टी नंबर भी होने वाला है। खतरनाक कोरियोग्राफी के साथ, 'उई अम्मा' गाने में राशा ने किलर डांस मूव्ज और हाव भाव से दर्शकों के दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। गाने को देखने के बाद रवीना टंडन की बेटी की बस हर तरफ तारीफ हो रही है।
राशा को फैंस ने दिया रवीना टंडन 2.O का टैग
लहंगा-चोली में राशा थडानी का कातिलाना अंदाज भी कहर बरपा रहा है। ये राशा के करियर का पहला गाना है और पहले ही डांस नंबर में राशा का शानदार अंदाज देख फैंस भी उनके कायल हो गए हैं और उन्हें बॉलीवुड की आने वाली सुपरस्टार बता रहे हैं। वहीं कुछ ने तो उन्हें रवीना 2.O का भी टैग दे दिया है। इसी के साथ गाने में राशा का स्टनिंग लुक भी लोगों के दिल जीत रहा है।
डेब्यू से पहले ही छाईं राशा थडानी
राशा थडानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पिछले कुछ समय से लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। 90 के दशक में रवीना टंडन ने सिल्वर स्क्रीन पर खूब राज किया था, कई सुपरहिट फिल्में दीं और बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ काम किया। अब उनकी बेटी भी उन्हीं की राह पर चलती नजर आ रही हैं। अपनी डेब्यू फिल्म के रिलीज होने से पहले ही राशा काफी चर्चा में आ गई हैं।