Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रवीना टंडन और संजय दत्त की सुपरहिट जोड़ी फिर करेगी वापसी, 'घुड़चड़ी' की शूटिंग शुरू

रवीना टंडन और संजय दत्त की सुपरहिट जोड़ी फिर करेगी वापसी, 'घुड़चड़ी' की शूटिंग शुरू

दीपक कपूर भारद्वाज और बिनॉय गांधी द्वारा लिखित पटकथा वाली फिल्म को मस्ती, रोमांस और ड्रामा से भरपूर बताया जा रहा है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 23, 2022 23:51 IST
रवीना टंडन और संजय दत्त की सुपरहिट जोड़ी की वापसी
Image Source : INSTAGRAM रवीना टंडन और संजय दत्त की सुपरहिट जोड़ी की वापसी

Highlights

  • रवीना और संजय ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
  • रवीना और संजय को एक साथ देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं।

मुंबई: 90 के दशक में अपनी केमिस्ट्री से बड़े पर्दे पर राज करने वाले संजय दत्त और रवीना टंडन, बिनॉय गांधी द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा 'घुड़चड़ी' के लिए फिर से साथ आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग हाल ही में जयपुर में शुरु हुई है। फिल्म के निर्माताओं ने एक टीजर वीडियो के साथ मुहूर्त पूजा की झलकियां साझा की। फिल्म में खुशाली कुमार और पार्थ समथान भी हैं। दीपक कपूर भारद्वाज और बिनॉय गांधी द्वारा लिखित पटकथा वाली फिल्म को मस्ती, रोमांस और ड्रामा से भरपूर बताया जा रहा है।

संजय ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम पर क्लैपरबोर्ड के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी। एक ज्योतिषी को टैग करते हुए, उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, "धन्यवाद बालू, इस नई शुरूआत में अपनी ऊर्जा लाने के लिए।"

'घुड़चड़ी' गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की गई है और टी-सीरीज और कीप ड्रीमिंग पिक्च र्स के बीच एक सह-उत्पादन है। यह भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, निधि दत्ता और बिनॉय गांधी द्वारा निर्मित है।

'घुड़चड़ी' के अलावा संजय और रवीना 'केजीएफ चैप्टर 2' में भी साथ नजर आएंगे।

इनपुट-आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement