Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जिम में वर्कआउट करते हुए घायल हुईं 'पुष्पा 2' की श्रीवल्ली, टली मेगा बजट फिल्म की शूटिंग

जिम में वर्कआउट करते हुए घायल हुईं 'पुष्पा 2' की श्रीवल्ली, टली मेगा बजट फिल्म की शूटिंग

'पुष्पा' एक्ट्रेस रशिमका मंदाना के फैंस के लिए बुरी खबर है। एक्ट्रेस को चोट लग गई है, जिस वजह से उन्हें शूटिंग को आगे के लिए टालना पड़ा है। एक्ट्रेस की टीम ने इस बात की जानकारी साझा की है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 10, 2025 13:55 IST, Updated : Jan 10, 2025 13:55 IST
Rashmika mandanna
Image Source : INSTAGRAM रश्मिका मंदाना।

'पुष्पा' एक्ट्रेस रशिमका मंदाना 10 जनवरी को सलमान खान के साथ अपनी आगामी फिल्म सिकंदर का अंतिम शेड्यूल शुरू करने की तैयारी में थीं। एक धांसू हिट फिल्म देने के बाद अब वो दूसरी सॉलिड फिल्म के लिए तैयार हो रही थी। पैन-इंडिया स्टार रशिमका मंदाना को फिलहाल शूटिंग रोकनी पड़ी है। एक्ट्रेस को जिम में वर्कआउट करते हुए गंभीर चोट आई है। एक्ट्रेस को डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वह पूरी तरह से ठीक होने के लिए थोड़ा आराम करें। इसके बाद ही वो अपने व्यस्त शेड्यूल पर वापसी कर सकती हैं। रश्मिका की चोट ने उनके फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है। 

रश्मिका हुई घायल

रश्मिका की चोट ने उनके फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है, लेकिन ताज़ा अपडेट्स बताते हैं कि वह जल्द ठीक होने की राह पर हैं और जल्द ही अपने काम पर वापस लौटेंगी। रश्मिका मंदाना की टीम ने कहा, 'रश्मिका को हाल ही में जिम में चोट लगी थी और वह आराम करके ठीक हो रही हैं। हालांकि, इस वजह से उनकी आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कुछ समय के लिए रुक गई है। अब वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही हैं और जल्द ही सेट पर वापसी करेंगी।' 

एक्ट्रेस का आखिरी पोस्ट

सोशल मीडिया पर रश्मिका काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो नए-नए पोस्ट साझा करती रहती हैं। हाल में ही उन्होंने नए साल के मौके पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की थी, जिसमें वो कुर्सी पर बैठी मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'और हम फिर से चलते हैं - 2025। मेरे प्यारे लोगों को नया साल मुबारक हो। आइए हम सब मिलकर एक बेहतरीन साल मनाएं।' 

एक्ट्रेस ने दी हैं ये हिट फिल्में

बता दें, रश्मिका ने 'एनिमल' और 'पुष्पा' फ्रेंचाइज के मौजूदा कलेक्शंस के साथ कुल 3096 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिया है। लगातार अपनी मेहनत और सकारात्मकता से अपने फैंस को प्रेरित करती रही हैं। हिट फिल्मों की इस सीरीज ने उन्हें इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल कर दिया है। हालांकि, शूटिंग का यह ब्रेक सिर्फ कुछ समय के लिए है, लेकिन फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि रश्मिका पहले से भी ज्यादा मजबूती और जोश के साथ वापसी करेंगी और अपनी खास अदाओं और एनर्जी से फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाएंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement