Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रवीना की बेटी राशा ने कलाई में बांधे 11 काले धागे, टोटका या कुछ और? स्टारकिड ने एक-एक का बताया महत्व

रवीना की बेटी राशा ने कलाई में बांधे 11 काले धागे, टोटका या कुछ और? स्टारकिड ने एक-एक का बताया महत्व

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच राशा अपने स्पिरिचुअल साइड को लेकर भी काफी चर्चा में हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 15, 2025 17:57 IST, Updated : Jan 15, 2025 17:57 IST
Rasha Thadani
Image Source : INSTAGRAM राशा थडानी ने हाथ में क्यों बांध रखे हैं काले धागे ?

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। राशा की पहली फिल्म 'आजाद' है जो 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में राशा के साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन लीड रोल में होंगे। राशा इन दिनों जोरों-शोरों से अपने फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। कुछ दिनों पहले ही उनका गाना 'उई अम्मा' रिलीज हुआ था, जो काफी चर्चा में है। इस गाने को अब तक 34 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। राशा की अपकमिंग फिल्म के साथ ही उनका स्पिरिचुअल साइड भी चर्चा में है। अपने फिल्म प्रमोशन के दौरान राशा अलग-अलग लुक में दिखीं, लेकिन एक चीज हमेशा कॉमन रही और वो थी उनके हाथ में बंधे काले धागे।

राशा थडानी ने हाथ में क्यों बांध रखे हैं काले धागे?

राशा 'आजाद' के प्रमोशन के दौरान सभी जगह हाथ में ढेर सारे काले धागे पहने दिखाई दीं, जिसे कई लोगों ने नोटिस किया। ऐसे में जहां कुछ का कहना था कि स्टारकिड ने नजर से बचने के लिए ये धागे पहने हैं तो किसी ने इसे उनकी अपकमिंग फिल्म से जोड़कर देखा। लेकिन, अब खुद राशा थडानी ने बता दिया है कि उन्होंने हाथ में इतने सारे काले धागे क्यों पहन रखे हैं और इन धागों का क्या महत्व है।

राशा थडानी ने हाथ में बांध रखे हैं इतने धागे

राशा ने फिल्मी ज्ञान के साथ बातचीत के दौरान अपने हाथ में बंधे धागों के बारे में बताया और साथ ही साथ इनकी गिनती भी कर डाली। राशा थडानी ने बताया कि उन्होंने फिलहाल हाथ में 11 धागे बांध रखे हैं, जो 12 ज्योतिर्लिंगों को दर्शाता है। राशा ने कहा- 'मैं अब तक जहां गई हूं, मैंने हर जगह का एक धागा बांधा हुआ है। केदारनाथ, सोमनाथ, रामेश्वरम... इसमें से एक धागा बद्रीनाथ धाम का भी है, हालांकि, वो ज्योतिर्लिंग नहीं है। मैं आखिरी बार काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए गई थी।'

Rasha Thadani

Image Source : INSTAGRAM
राशा थडानी अब तक 11 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी हैं।

आजाद के ट्रेलर पर कैसा था रवीना टंडन का रिएक्शन?

राशा आगे कहती हैं- 'मैं अब तक 11 ज्योतिर्लिंग जा चुकी हूं। अब बस नागेश्वर जाना बाकि है। मैं उम्मीद करती हूं कि इस साल मैं जरूर वहां जाऊंगी। मैं शिवजी की बहुत बड़ी भक्त हूं।' इसके बाद राशा ने आजाद के ट्रेलर पर मां रवीना टंडन के रिएक्शन का भी खुलासा किया। राशा ने बताया कि उनकी मां यानी रवीना टंडन 'आजाद' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वह हमेशा उनके साथ रहती हैं, लेकिन कभी उन्हें कॉम्पलीमेंट नहीं दिया और ना ही कहा कि वह उन पर प्राउड फील करती हैं। बता दें, आजाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement