Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रणवीर सिंह कभी नहीं करेंगे हॉरर फिल्म! एक्टर ने बताई इसकी मजेदार वजह

रणवीर सिंह कभी नहीं करेंगे हॉरर फिल्म! एक्टर ने बताई इसकी मजेदार वजह

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सर्कस' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने खुलासा किया कि उनका हॉरर फिल्में करने का कोई इरादा क्यों नहीं है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Dec 21, 2022 7:22 IST, Updated : Dec 21, 2022 7:22 IST
Ranveer Singh
Image Source : INSTAGRAM_RANVEERSINGH Ranveer Singh

नई दिल्ली: रणवीर सिंह हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं। 'बैंड बाजा बारात', और 'लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल' जैसी रोमांटिक-कॉमेडी में काम करने से लेकर 'राम लीला', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी पीडियड ड्रामा तक, उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है। कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में 12 साल पूरे किए। जबकि हमें लगता है कि रणवीर किसी भी फिल्म में किसी भी भूमिका के लिए अनुकूल हो सकते हैं। लेकिन 'लुटेरा' एक्टर ने बताया कि उन्हें किस तरह की फिल्म में काम करना मुश्किल लगता है।

मैं हॉरर फिल्में नहीं देखता

एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह से पूछा गया कि क्या एक अभिनेता के रूप में उनके द्वारा किसी जोनर की फिल्मों को छोड़ा गया है। उन्होंने जवाब दिया, 'क्या कोई जोनर बचा है? मुझे लगता है कि मैंने उन सभी को कवर कर लिया है।' लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या जल्द वह किसी हॉरर फिल्म में हिस्सा नहीं रहे हैं। रणवीर ने जवाब दिया, 'हॉरर तो मैं देखता ही नहीं। मुझे डर लगता है। कसम से।' 

सुनाया दीपिका के संग का मजेदार किस्सा 

पिंकविला को दिए इस इंटरव्यू में रणवीर ने आगे कहा, 'दीपिका ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत सारी चीजें देखती हैं। उसके पास एक सीरियल किलर जेफरी डामर पर आधारित सीरीज 'डामर' देखने का प्लान था। लेकिन जब भी हम अपने घर के हॉल में फिल्म देखकर सोने की प्लानिंग करते हैं, तो हम दोनों एक-दूसरे से बहुत सावधान महसूस करते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे में हॉरर देखने के बाद हम फिर एक निश्चित गति से चलते हैं... अगर दरवाजा बंद हो जाता है... तो हम एक दूसरे को देखते हैं और फिर वह मुझे लाइट कम करने के लिए कहती है। तो यह सब, मैं नहीं करता।' 

'भूल भुलैया 3' में हुई राखी सावंत की एंट्री? फर्स्ट लुक देखकर आपके भी छूट जाएंगे पसीने

कभी नहीं कर सकते हॉरर 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं हॉरर को एक जॉनर के तौर पर नहीं देखता। साथ ही, मुझे नहीं पता कि हॉरर फिल्म में कैसे काम करना है। आप एक डरावनी फिल्म में कैसे अभिनय कर सकते हैं? आप किसी को डराने वाला काम कैसे कर सकते हैं? कुछ लोग इसे कर सकते हैं। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी चुनौती होगी। हॉरर मेरा जॉनर नहीं है। फिल्म स्कारफेस के किरदार ने निर्माताओं को वास्तव बनाने के लिए प्रेरित किया। इसलिए, मैं एक गैंगस्टर फिल्म करना पसंद करूंगा। 'गुंडे' एक तरह की गैंगस्टर फिल्म थी जिसमें मैं अर्जुन कपूर के साथ मुख्य भूमिका निभा रहा था। मुझे इस तरह की और अधिक फिल्में मिलने की उम्मीद है। 

अजय देवगन ने खतरनाक लुक के साथ किया 'भोला' की रिलीज डेट का ऐलान, बोले- एक चट्टान, सौ शैतान

23 दिसंबर को रिलीज होगी 'सर्कस'  

'सर्कस' रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और निर्मित एक आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। फिल्म में पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज और वरुण शर्मा के साथ रणवीर सिंह डबल रोल में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और अजय देवगन स्पेशल अपीयरेंस में हैं।

सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की सीक्रेट डायरी, SRK की कमेंट ने जीता दिल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement