Bollywood Actresses: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने हाल ही में ये खुलाया किया है कि साल 2020 में उनका मिसकैरेज हुआ था। इसके साथ ही रानी ने ये भी बताया कि जब वो दूसरी बार मां नहीं बन पाईं तो इसको लेकर वो काफी दुखी भी हुई थीं। लेकिन क्या आप सब ये जानते हैं कि रानी के अलावा भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज मिकैरेज का दर्द झल चुकी हैं। इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी से लेकर बॅालीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेगम गौरी खान तक का नाम भी शामिल है। तो आइए आपको उन एक्ट्रेसेज से रु-ब-रु करवाते हैं जो मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं।
शिल्पा शेट्टी
आज शिल्पा शेट्टी दो बच्चों की मां हैं। हालांकि शिल्पा की जिदंगी में भी एक समय पर दौर आया था जब उन्हें मिसकैरेज का दर्द को झलना पड़ा था। खबरों के मुताबिक, शादी के कुछ वक्त बाद ही शिल्पा गुड न्यूज सुनाने वाली थीं। लेकिन बदकिस्मती से उनका मिसकैरेज हो गया था।
गौरी खान
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी मिकैरेज जैसे दर्द को झेल चुकी है। आर्यन के जन्म से पहले गौरी का मिसकैरेज हुआ था। इस बात का खुलासा शाहरुख खान अपने एक इंटरव्यू में भी कर चुके हैं। हालांकि बाद में गौरी ने आर्यन और सुहाना को जन्म दिया। वहीं गौरी के सबसे छोटे बेटे अबराम का जन्म सेरोगेसी से हुआ है।
काजोल
अभिनेत्री काजोल को अपनी शादी की शुरुआत में ही मिसकैरेज का सामना करना पड़ा था। साल 2001 में काजोल पहली बार मां बनने वाली थीं, लेकिन अफसोस उनकी प्रेग्नेंसी में कुछ कॉम्पलिकेशनस आ गईं और उनका मिसकैरेज हो गया था। काजोल को तब ऑपरेशन भी करवाना पड़ा था। हालांकि अब वह न्यासा और युग की मां हैं।
महिमा चौधरी
परदेस फेम एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी बेटी अनायरा को जन्म देने के बाद एक नहीं ब्लकि दो बार मिसकैरिज का दर्द झल चुकी हैं। इस बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया था कि बेटी के जन्म के बाद वह फिर से प्रेगनेंट हुई थीं, लेकिन उनका अबॉर्शन हो गया और उसके बाद एक फिर ऐसा हुआ। ये सब इसलिए हुआ क्योंकि वह अपने पति बॉबी मुखर्जी के साथ खुश नहीं थीं। जिसके कारण बाद में महिमा अपने पति से तलाक लेकर अलग हो गई। वहीं पति से तलाक लेने के बाद अब वह अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं।