Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गोविंदा का घर तोड़ने का आरोप, शहंशाह के बेटे के प्यार में थी सुपरस्टार हसीना, फिर सबसे बड़े प्रोड्यूसर से की गुपचुप शादी

गोविंदा का घर तोड़ने का आरोप, शहंशाह के बेटे के प्यार में थी सुपरस्टार हसीना, फिर सबसे बड़े प्रोड्यूसर से की गुपचुप शादी

बॉलीवुड के एक नामी परिवार में जन्मी एक्ट्रेस को कई बार प्यार हुआ। कई असफल रिश्तों का सामना करने के बाद एक्ट्रेस ने अपने लिए एक ऐसा हमसफर चुना जो बॉलीवुड के कई सितारों की किस्मत लिख चुका था। इस गुपचुप शादी की एक भी तस्वीर आज तक सामने नहीं आई।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 21, 2025 13:00 IST, Updated : Mar 21, 2025 13:00 IST
Rani mukerji
Image Source : INSTAGRAM एक्ट्रेस के रहे कई अफेयर।

पिछले कुछ सालों में भारतीय सिनेमा ने कई दिग्गज एक्ट्रेसेज का चार्म देखा है, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय, मनमोहक डांस मूव्स, शानदार डायलॉग डिलीवरी और अपनी खूबसूरती से लोगों को प्रभावित किया। बॉलीवुड में एक हीरोइन ऐसी भी रही, जिसका जादू सिर्फ उसकी एक्टिंग के हुनर के बल पर चला और वो देखते ही देखते सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार हो गई। सांवला रंग, छोटा कद और भारी आवाज वाली ये एक्ट्रेस हर जोनर की फिल्म में सेट बैठने लगी। रोमांस, ड्रामा, एक्शन, बायोपिक, थिर्लर और कॉमेडी हर क्षेत्र में हाथ आजमाने वाली इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी काफी रोचक रही। नामी सितारों संग इस हसीना का नाम जुड़ा, लेकिन शादी इसने बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोड्यूसर से की। दोनों की शादी भी किसी रहस्य से कम नहीं रही। आज तक इनकी शादी की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई। 

ऐसी रहीं प्रेम कहानियां

क्या अब आप समझ गए हैं कि हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं? चलिए आपको इस हसीना के बार में विस्तार से बताते हैं। ये कोई और नहीं बल्कि रानी मुखर्जी हैं। रानी मुखर्जी की लव लाइफ हमेशा ही चर्चा में बनी रहती थी, लेकिन इटली में आदित्य चोपड़ा से हुई गुपचुप शादी के बाद एक्ट्रेस हर स्कैंडल से पूरी तरह दूर हो गईं। वो एक प्राइवेट जिंदगी गुजारने लगीं। काजोल की चचेरी बहन के इस शादी से पहले कई अफेयर रहे चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं। 'आती क्या खंडाला' ने रानी मुखर्जी आमिर खान की जोड़ी को सुपरहिट बना दिया। विक्रम भट्ट की गुलाम में दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के प्यार में होने की अफवाह उड़ी। जब दोनों के अफेयर की चर्चाएं शुरू हुई तो आमिर अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ तलाक के मुहाने पर खड़े थे। रानी मुखर्जी ने ग्लैमशैम से खुलकर कहा, 'मुझे आमिर खान पर क्रश था।' मिड डे से बात करते हुए रानी ने ये भी कहा था, 'वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैं रात के 3 बजे भी कॉल कर सकती हूं और मदद मांग सकती हूं।' फिलहाल दोनों ने रिलेशनशिप में होने की कभी पुष्टि नहीं की और आज भी अच्छे दोस्त बने हुए हैं। 

एक्स्ट्रा मैरिटल का लगा आरोप

साल 2000 में 'हद कर दी आपने' के सेट पर रानी मुखर्जी गोविंदा से मिलीं। दोनों काफी करीब आ गए और इसी के साथ एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का जन्म हुआ। ये अफेयर एक बड़े स्कैंडल में तब बदल गया जब एक नामी पत्रकार ने दोनों सितारों को कथित तौर पर एक होटल के कमरे में एक साथ पकड़ा। यह कहानी झट से फैल गई। इन सुर्खियों ने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का बहुत दुखी किया। ये भी दावे किए गए कि गोविंदा उन्हें महंगी कार, हीरे और एक शानदार फ्लैट उन्हें गिफ्ट कर चुके थे। इस बीच गोविंदा की पत्नी ने घर छोड़ दिया था। कहते हैं कि गोविंदा रानी से शादी करने और अपने परिवार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे, यही वजह रही कि दोनों का रिश्ता टूट गया। रानी और गोविंदा हमेशा ही इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते रहे, लेकिन रानी ने कहा था कि सुनीता के कारण दोनों ने दूरी बनाए रखी। एक इंटरव्यू में रानी ने गोविंदा को हमदर्द कहा था। एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि मीडिया ने इस मामले को इतना बढ़ा दिया और इसकी वजह से उनकी मैरिड लाइफ में मुश्किलें खड़ी हुईं। 

Rani mukerji govinda

Image Source : INSTAGRAM
रानी मुखर्जी और गोविंदा।

अभिषेक से जुड़ा नाम

गोविंदा से दूरियों के बाद एक्ट्रेस की लाइफ में बिग बी के लाडले आए। रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की दोस्ती तब शुरू हुई जब उन्होंने 'युवा' और 'बंटी और बबली' जैसी फिल्में साथ में कीं। कहा जाता है कि जया बच्चन भी रानी मुखर्जी को काफी पसंद करती थीं। अभिषेक और रानी की 'प्रेम कहानी' जल्द ही खत्म हो गई जब अभिनेता ने आगे बढ़कर पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय से शादी कर ली। आज भी जया बच्चन से करीबी संबंध होने के बाद भी बच्चन परिवार ने रानी को अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में भी आमंत्रित नहीं किया। अभिषेक और रानी के बीच कोई दोस्ताना संबंध भी नहीं रह गए। संयोग देखिए कि रानी की शादी उसी तारीख पर हुई जिस दिन अभिषेक और ऐश्वर्या की हुई, बस साल अलग-अलग रहे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement