आलिया भट्ट अक्सर सोशल मीडिया पर अपने जीवन की झलकियों अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। आलिया सिर्फ अपनी ही नहीं, समय-समय पर पति रणबीर और बेटी राहा की झलक भी फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलतीं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा भी अब पैप्स की फेवरेट बन चुकी हैं। जब भी राहा पैप्स को देखती हैं, अपनी क्यूट हरकतों से सबका दिल जीत लेती हैं। हाल ही में, कपल को अपनी प्यारी बेटी राहा कपूर के साथ शहर के पैडल कोर्ट में देखा गया।
कोर्ट में एथलिटिक स्क्लि्स फ्लॉन्ट करती दिखीं आलिया
इस दौरान जहां आलिया कोर्ट में अपना एथलेटिक पक्ष दिखाने में व्यस्त थीं, वहीं दूसरी तरफ रणबीर बेटी राहा का ख्याल रखने और उनके साथ मस्ती करने में व्यस्त दिखे। सोशल मीडिया पर रणबीर, आलिया और राहा के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जो फैंस का दिल जीत रहे हैं। इस वीडियो में राहा अपने पापा यानी रणबीर कपूर के साथ जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं।
दौड़ते-दौड़ते गिरीं राहा
सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने रणबीर-आलिया और राहा के वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें से एक में रणबीर कपूर को राहा को दौड़ते समय गिरने के बाद बेटी की चोट पर हाथ फेरते देखा गया। राहा के गिरने पर रणबीर बेटी को लेकर नीचे बैठ जाते हैं और फिर उनकी चोट पर हाथ फेरते हुए उन्हें दुलारते हैं। रणबीर का बेटी के लिए ये प्यार देखकर सोशल मीडिया यूजर भी प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाए।
थाईलैंड के बाद रणबीर-आलिया और राहा की पहली पब्लिक अपीयरेंस
हाल ही में आलिया-रणबीर अपने पूरे परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए थाईलैंड गए थे। विदेश से वापस आने के बाद ये रणबीर-आलिया और राहा की पहली पब्लिक अपीयरेंस है। इस दौरान आलिया जहां ब्लैक शॉट्स और व्हाइट टी-शर्ट में अपना स्पोर्टी साइड दिखाती नजर आईं वहीं रणबीर ने खाकी पैंट, व्हाइट टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज पहने थे। राहा की बात करें तो कपूर खानदान की लाडली राहा प्रिंटेड शॉर्ट्स और टी-शर्ट में पापा के साथ मस्ती करती नजर आईं।