रणबीर कपूर को उनकी 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' के लिए काफी तारीफों के साथ आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। बॉक्स ऑफिस पर इसके शानदार प्रदर्शन के सामने सारी आलोचनाएं दब गईं। ये फिल्म 2023 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने रणबीर को धांसू एक्टर के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई और इसी फिल्म से उनका स्टारडम भी बढ़ गया। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म और इसके मुख्य विषयों का बचाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं रणबीर ने भी ठीक वैसा ही किया जैसी चाहत मेकर्स को उनसे थी। नपे तुले औ संयमित दृष्टिकोण को रणबीर कपूर आगे रखते नजर आए थे।
फिल्म को लेकर रणबीर ने की बात
'एनिमल' का अनुभव दर्शकों के लिए मिलाजुला रहा। फिल्म को लेकर अभी भी लोगों में उत्साह है और इसके अगले पार्ट के लिए दर्शक बेकरार भी हैं। फिल्म के अंतिम कट में ही इसके सीक्वल 'एनिमल पार्क' का टीजर शामिल था, जिसने लोगों का क्रेज दोगुना कर दिया। अब इसी पर रणबीर कपूर ने कई और नई अपडेट साझा की हैं, जो आपको और अधिक बेकरार करेंगी। हालिया बातचीत में रणबीर ने फिल्म को लेकर काफी बातें कीं और बताया कि आने वाले पार्ट में क्या-क्या मिलेगा। साथ ही ये भी खुलासा किया कि अभी फिल्म बनना शुरू नहीं हुई है। इसकी शूटिंग कब से शुरू होगी और उनका किरदार कैसा होगा ये भी रणबीर ने उजागर कर दिया है।
रणबीर ने बताई अपडेट
हाल ही में एक साक्षात्कार में रणबीर ने सकारात्मक रूप से पुष्टि की कि 'एनिमल फ्रैंचाइजी' वास्तव में एक ट्राइलॉजी होने वाली है। उन्होंने विस्तार से इस पर बात की और जब उनसे पूछा गया कि क्या 'एनिमल पार्क' अभी प्रोडक्शन में है तो उन्होंने कहा, 'अभी निर्देशक दूसरी फिल्म बनाने में व्यस्त हैं। हम साल 2027 से इसकी शुरुआत करेंगे। अभी पहले भाग में तो निर्देशक ने सिर्फ थोड़ी फलर्टिंग की है, आगे की कहानी और भी दिलचस्प होने वाली है। इसे वो तीन पार्ट में बनाने की तैयारी में हैं। इसके दूसरे पार्ट का नाम एनिमल पार्क है। हम सभी इसके पहले भाग से ही अपने विचार साझा कर रहे हैं और अब वो इसे अपने हिसाब से आगे लेकर जाएंगे। अब कहानी और भी दिलचस्प मोड़ लेगी क्योंकि मैं दो किरदार निभाने वाला हूं, एक हीरो का और दूसरा विलेन का। तो ये काफी उत्साहित करने वाला प्रोजेक्ट है, बिल्कुल ही ओरिजिनल कॉन्टेंट के लिए पहचाने वाले निर्देशक है और मैं उनके साथ जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हूं।'
लोगों के रिएक्शन
अब ये वीडियो झट से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रेडिट पर इसे देखने के बाद दर्शक काफी उत्साहित हैं और अपनी अजब-गजब प्रतिक्रियाएं देने लगे है। एक शख्स ने लिखा, 'इस ट्रायोलॉजी और सीरीज की बात खत्म हो गई है। एक चाल तो पार्ट 1,2, 3.. सबका साथ, कुछ हल्की-फुल्की मजेदार फिल्में बनाने के दिन याद आते हैं।' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा, 'कहानी लिख लेना, पहले वाले से अलग'। वहीं तीसरे शख्स ने लिखा, 'अब एक चल गई तो क्या सब चल जाएंगी!' वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, 'मिल्किंग चल रही है भयंकर'। फिलहाल रणबीर की बातों से साफ है कि फिल्म 2027 के अंत या फिर 2028 में ही रिलीज हो सकेगी।