फिल्मी दुनिया के सितारों ने नए साल का जश्न बड़े धूम धाम से मनाया और फैन्स के साथ इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं। रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी फैन्स के साथ नए साल के जश्न की फोटो शेयर की। लेकिन इस फोटो में नीतू से गलती हो गई। फोटो के साथ टेबल पर रखा सिगरेट का डब्बा भी इस फोटो में कैद हो गया। अब ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो के वायरल होते ही फैन्स ने नीतू कपूर और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं फैन्स ने यहां तक कह दिया कि राहा को दादी से दूर रखना चाहिए।
लोगों ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल
इस फोटो के वायरल होते ही फैन्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने इसकी गंभीर रूप से आलोचना की है। तो कुछ लोग बचाव में भी उतरे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'इस तरह के काम आपको अच्छे नहीं लगते।' वहीं कुछ लोगों ने इसे नीतू कपूर और सोनी राजदान की अपनी पर्सनल च्वाइस बताया। बता दें कि इससे पहले भी बॉलीवुड सितारों को सिगरेट को लेकर ट्रोल होना पड़ा है। नीतू कपूर के लाडले रणबीर कपूर भी इस आलोचना से नहीं बच पाए हैं।
रणबीर कपूर ने भी झेली ट्रोलिंग
बता दें कि साल 2018 में रणबीर कपूर भी स्मोकिंग को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुए थे। रणबीर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस फोटो में रणबीर कपूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ सिगरेट पीते हुए नजर आए थे। इस फोटो के वायरल होने के बाद काफी बवाल मचा था। साथ ही लोगों ने खुले में सिगरेट पीने को लेकर रणबीर की भी जमकर क्लास लगाई थी। अब रणबीर की मां नीतू कपूर और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं।