Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं होगा 'एनिमल' का अनकट वर्जन, इस वजह से आई परेशानी

अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं होगा 'एनिमल' का अनकट वर्जन, इस वजह से आई परेशानी

बाॅक्स ऑफिस पर फिल्म 'एनिमल' का डंका बज रहा है। रणबीर कपूर और बॅाबी देओल ने फिल्म में पावरफुल परफॉर्मेंस देकर तहलका मचा दिया है। वहीं सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन बता दें कि ओटीटी पर फिल्म को लेकर कुछ परेशानी आ रही हैं। जानिए क्या...

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Dec 19, 2023 8:42 IST, Updated : Dec 19, 2023 8:42 IST
Animal, Ranbir Kapoor
Image Source : DESIGN 'एनिमल' का अनकट वर्जन अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं होगा

रणबीर कपूर और बॅाबी देओल स्टारर फिल्म 'एनिमल' ने थिएटर्स में काफी धूम मचाई है। फिल्म में रणबीर कपूर और बॅाबी देओल के पावरफुल परफॉर्मेंस की भी खूब चर्चा हो रही है। वहीं अब दर्शकों के लिए फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन बता दें कि ओटीटी पर रिलीज से पहले फिल्म को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही है, जो फैंस को थोड़ा उदास कर सकती है। जानिए क्या है पूरा माजरा...

नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं होगा 'एनिमल' का अनकट वर्जन

दरअसल पहले खबर आई थी कि एनिमल का अनकट वर्जन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा लेकिन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की तरफ से फिल्म को जोरदार झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एनिमल' अब उन ओटीटी प्लेटफार्मों की कैटेगरी का हिस्सा बन गया है, जो सीबीएफसी से अप्रूव्ड फिल्मों को स्ट्रीम करते हैं और अनकट वर्जन रिलीज नहीं करते। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल थिएटर में 3 घंटे 23 मिनट 21 सेकंड की दिखाई गई थी, जबकि इसका अनकट वर्जन 3 घंटे 51 मिनट का आने वाला था और यह नेटफ्लिक्स पर 8 हफ्ते तक स्ट्रीम हो सकती थी। बता दें कि सीबीएफसी ने ''एनिमल'' को 'ए' सर्टिफिकेट देते हुए 5-6 बदलाव सुझाए थे जिसके बाद फिल्म से करीब 28 मिनट का सीन हटाया गया था।

'एनिमल' की स्टार कास्ट

गौरतलब है कि अभी तक एनिमल के मेर्क्स की तरफ से ये ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है की फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म का डिजिटल पार्टनर नेटफ्लिक्स होने की वजह से उम्मीद है कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही दिखाई जाएगी। वहीं 'एनिमल' की बात करे तो इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बाॅबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जो 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' का निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं। भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियोज और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज हुई ती, जो अब तक बाॅक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। 

ये भी पढ़ें:

ग्लैमरस लुक से लेकर डांस करने तक, अपनी बेस्ट फ्रेंड वेदिका की शादी में शनाया कपूर ने खूब बटोरी सुर्खियां

राजकुमार हिरानी को 'डंकी' बनाने का कैसे आया ख्याल, क्या है फिल्म के नाम का मतलब, रिलीज से पहले जानिए सबकुछ

एडवांस बुकिंग में 'डंकी' और 'सालार' के बीच दिख रही गजब की टक्कर, जानिए किसने कमाई के मामले में मारी बाजी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement