रामानंद सागर के पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' के कई किरदार आज भी चर्चा में बने रहते हैं। भले ही इस धारावाहिक को आए सालों गुजर गए हों, लेकिन ये धारावाहिक और इसके किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसते हैं। खासतौर पर भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल हों, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया या फिर लक्ष्मण के किरदार में नजर आए सुनील लहरी। रामायण के सभी कालाकार अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इस बीच धारावाहिक में उर्मिला के किरदार में दिखाई दीं अभिनेत्री अंजलि भी काफी चर्चा में हैं।
सुनील लहरी ने शेयर किया रामायण की उर्मिला का वीडियो
पिछले दिनों ही सुनील लहरी ने फैंस को सालों बाद अंजलि से मिलवाया था और अब उन्होंने अभिनेत्री का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है। इस वीडियो में अभिनेत्री का मॉर्डन अवतार देखने को मिल रहा है और उनका ये लुक देखने के बाद फैंस शॉक्ड हैं। सुनील लहरी ने इंस्टाग्राम पर कुछ घंटों पहले ही ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें रामायण में उर्मिला का किरदार निभाने वाली अंजलि का मॉर्डन अवतार देखने को मिल रहा है।
सुनील लहरी ने दिखाया अंजलि का मॉर्डन अवतार
वीडियो में सुनील कहते हैं- 'जय राम जी की दोस्तों, मैं आपको 2025 में नई मॉडर्न, नए रूप वाली ऑस्ट्रेलियन उर्मिला जी यानी अंजलि जी से मिलवाने जा रहा हूं। आप इससे पहले 2024 में भी उनसे मिल चुके हैं और रामायण में तो उन्हें देखा ही होगा। आईये अब आपको बदले रूप वाली उर्मिला जी से यानी अंजलि जी से मिलवाते हैं।' इसके बाद वीडियो में अंजलि नजर आती हैं। ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में अंजलि पुष्पा 2 के गाने पर डांस करती नजर आईं, जिस पर अब यूजर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
अंजलि के वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो के आखिरी में सुनील लहरी कहते हैं- 'देखा आप लोगों ने, जय श्री राम।' वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा-'तो देखा आप लोगों ने अंजलि जी यानी रामायण की उर्मिला जी को। आपने पहले उन्हें रामायण का लुक देखा और फिर 2024 में और अब 2025 में नए मॉडर्न ऑस्ट्रेलियन लुक में।' हालांकि, इस वीडियो पर ज्यादातर पॉजिटिव कमेंट ही देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर ऐसे भी हैं, जिन्होंने ये वीडियो शेयर करने को लेकर सुनील लहरी को जरूर निशाने पर लेना शुरू कर दिया और कहा कि उन्हें अंजलि का ये वीडियो शेयर नहीं करना चाहिए था।