हिंदी सिनेमाजगत में हर साल सैकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं जिनमें से कुछ लोगों को हमेशा के लिए याद रह जाती हैं। किसी फिल्म का गाना हिट होता है तो किसी की कहानी दर्शकों को पसंद आती है, वहीं कुछ फिल्में और गाने इसलिए भी याद रह जाते हैं कि उनके बोल हिंदी भाषी लोगों के लिए अटपटे होते हैं। भले ही ये शब्द लोगों की जुबां पर आसानी से चढ़ जाते हैं लेकिन इनके मतलब कम ही लोग जानते होंगे। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ अटपटे शब्दों का मतलब बताने वाले हैं जिनमें 'रमैया वस्तावैया' और 'पोन्नियिन सेल्वन' शामिल है।
रमैया वस्तावैया का मतलब
राजकपूर और नरगिस की मशहूर फिल्म 'श्री 420' का गाना 'रमैया वस्तावैया' तो आपने कई बार सुना होगा, इसी नाम की साल 2013 में फिल्म भी आई थी जिसमें गिरीश कुमार, सोनू सूद और श्रुति हासन नजर आई थीं। दर्शकों ने ये फिल्म भी देखी होगी और राजकपूर की फिल्म का गाना भी गाया होगा, लेकिन इसका मतलब क्या है ये नहीं जानते होंगे। दरअसल, ये शब्द तेलुगू भाषा का है जिसका मतलब है, 'राम तुम कब आओगे?' अब आप भी अपने दोस्तों से इस गाने का मतलब पूछ सकते हैं और उन्हें इसका जवाब बता सकते हैं।
पोन्नियिन सेल्वन का मतलब
ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का बीते महीने दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है। फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन इसके दूसरे पार्ट की बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं हो रही है। फिल्म में चियान विक्रम और ऐश्वर्या के साथ जयम रवि, कार्ति सिवाकुमार, तृषा कृष्णन, सोभिता धूलिपाला प्रमुख भूमिकाओं में है। फिल्म अपने नाम की वजह से भी चर्चा में रही है। इस पीरियड ड्रामा फिल्म के नाम का मतलब है 'कावेरी नदी का बेटा'। पोन्नि का अर्थ कावेरी होता है।
यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सई-सत्या के इशारे देख खून के आंसू रोएगा विराट, भवानी काकू लेगी बदला
Armaan Malik ने खोले बॉलीवुड के राज, बताया कैसे हुए 'गंदी राजनीति' के शिकार