Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Ram Charan की बेटी के नामकरण के लिए रखा गया खास थीम, उपासना ने बताई इसके पीछे की वजह

Ram Charan की बेटी के नामकरण के लिए रखा गया खास थीम, उपासना ने बताई इसके पीछे की वजह

राम चरण-उपासना की बेटी का बीते दिन नामकरण किया गया। इस मौके पर कई वीडियो सामने आए। इस दौरान सबका ध्यान डेकोरेशन ने खींचा, जो कि काफी खूबसूरत थी, लेकिन इस डेकोर की एक वजह थी, जो खुद उपासना ने बताई है।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Jul 01, 2023 8:00 IST, Updated : Jul 01, 2023 8:00 IST
Ram Charan
Image Source : INSTAGRAM राम चरण और उपासना की बेटी का नामकरण।

राम चरण और उपासना ने शादी के 11 साल बाद 20 जून को बेटी का स्वागत किया। इस पावर कपल ने पारंपरिक नामकरण समारोह में अपनी नन्ही परी को एक सुंदर नाम दिया है। बच्ची के दादा और सुपरस्टार चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट के साथ बच्ची के नाम का ऐलान किया है। चिरंजीवी ने बताया है कि इस स्टारकिड का नाम क्लिं कारा कोनिडेला रखा गया है। इस मौके पर खास तरह का डेकोरेशन किया गया था, जिसके बारे में उपासना ने खुद बताया है। 

खास तरह के फूलों का हुआ इस्तेमाल

दरअसल, राम चरण और उपासना सस्टनेबल लाइफ जीने में विश्वास रखते हैं। ऐसे में दोनों ने बेटी के नामकरण के लिए भी पूरी तरह से सस्टनेबल डेकोरेशन को चुना। एक्टर की वाइफ ने बताया कि उन्होंने लोकल वेंडर से ही इन फूलों का अरेंजमेंट किया। पूरा थीम व्हाइट और ग्रीन रखा गया। असली फूलों से पूरा डेकोर किया गया, जो कि पूरी तरह सस्टनेबल था। ये न सिर्फ इको फ्रेंडली था बल्कि इसके चलते लोकल वेंडर्स को भी रोजगार मिला। राम चरण और उपासना के इस फैंसले की काफी तारीफ हो रही है।  

उपासना से शेयर किए थे वीडियो 
उपासना, जो अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के साथ अपने जीवन के महत्वपूर्ण पड़ावों की झलकियां साझा करने के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने सेरेमनी के बिहाइंड द सीन शेयर कर अपने फैंस को एक बार फिर खुश कर दिया। घर को सफेद फूलों की लड़ियों और आम के पेड़ के पत्तों से सजाया गया था जिसने एक आध्यात्मिक और शांत वातावरण बनाया। 

11 साल बाद बने माता पिता 
आपको बता दें कि उपासना कामिनेनी कोनिडेला और राम चरण ने शादी के 11 साल बाद 20 जून, 2023 को अपनी बेटी को जन्म दिया है। इस बच्ची के जन्म को राम चरण के माता-पिता चिरंजीवी और सुरेखा कोनिडेला और उपासना के माता-पिता शोभना और अनिल कामिनेनी का भी खूब दुलार और प्यार मिल रहा है। 

ये भी पढ़ें: राम चरण और उपासना की बेटी का हुआ नामकरण, जानिए क्या है चिरंजीवी की पोती का नाम

Ram Charan Daughter: राम चरण और उपासना की बेटी का आज होगा नामकरण, मिलने वाला है खास तोहफा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement