Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राम चरण और उपासना की बेटी का हुआ नामकरण, जानिए क्या है चिरंजीवी की पोती का नाम

राम चरण और उपासना की बेटी का हुआ नामकरण, जानिए क्या है चिरंजीवी की पोती का नाम

Ram Charan Daughter Namkaran: एक फैमिली इवेंट के बाद अब राम चरण और उपासना ने अपनी बेटी के नाम का ऐलान कर दिया है। जानिए क्या रखा गया है स्टारकिड का नाम...

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Jun 30, 2023 18:26 IST, Updated : Jun 30, 2023 18:26 IST
Ram Charan and Upasana daughter
Image Source : INSTAGRAM_CHIRANJEEVI Ram Charan and Upasana daughter

Ram Charan Daughter Namkaran: उपासना कामिनेनी कोनिडेला और राम चरण ने हाल ही में अपनी बच्ची के जन्म के साथ माता-पिता बन चुके हैं। इस पावर कपल ने पारंपरिक नामकरण समारोह में अपनी नन्ही परी को एक सुंदर नाम दिया है। बच्ची के दादा और सुपरस्टार चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट के साथ बच्ची के नाम का ऐलान किया है। चिरंजीवी ने बताया है कि इस स्टारकिड का नाम क्लिं कारा कोनिडेला रखा गया है।

हिंदू ग्रंथ से लिया गया नाम

नवजात शिशु का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा गया है, जो एक पवित्र हिंदू ग्रंथ ललिता सहस्रनामम से लिया गया है, जिसमें हिंदू मां देवी ललिता देवी के हजारों नामों की सूची है। नाम एक परिवर्तनकारी, शुद्ध करने वाली ऊर्जा का प्रतीक है जो आध्यात्मिक जागृति लाता है।

चिरंजीवी ने ऐलान करते हुए लिखी इमोशनल पोस्ट 

इस नाम का ऐलान करते हुए चिरंजीवी काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने नामकरण संस्कार की तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके परिवार को बच्ची के आसपास देखा जा सकता है। तस्वीरों में परिवार की खुशी साफ नजर आ रही है। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में चिरंजीवी ने लिखा है, "और बच्चे का नाम 'क्लिन कारा कोनिडेला' है... ललिता सहस्रनाम नमम से लिया गया.. 'क्लिं कारा' .. एक परिवर्तनकारी शुद्धिकरण ऊर्जा का प्रतीक है जो आध्यात्मिक जागृति लाती है!" इसके आगे चिरंजीवी ने बच्ची को अपना प्यार और आशीर्वाद देते हुए लिखा है, "हम सभी को यकीन है कि छोटी बच्ची, छोटी राजकुमारी जैसे-जैसे बड़ी होगी, इन गुणों को अपने व्यक्तित्व में शामिल कर लेगी। मंत्रमुग्ध!"

उपासना से शेयर किए थे वीडियो 

उपासना, जिन्होंने अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के साथ अपने जीवन के महत्वपूर्ण पड़ावों की झलकियां साझा करने के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने सेरेमनी के बिहाइंड द सीन शेयर कर अपने फैंस को एक बार फिर खुश कर दिया। घर को सफेद फूलों की लड़ियों और आम के पेड़ के पत्तों से सजाया गया था जिसने एक आध्यात्मिक और शांत वातावरण बनाया। 

Dipika Kakar डिलीवरी के बाद इस बड़ी वजह से अब तक नहीं हुईं डिस्चार्ज, जानकर भर आएगा हर मां का दिल!

11 साल बाद बने माता पिता 

आपको बता दें कि उपासना कामिनेनी कोनिडेला और राम चरण ने शादी के 11 साल बाद 20 जून, 2023 को अपनी बेटी को जन्म दिया है। इस बच्ची के जन्म को राम चरण के माता-पिता चिरंजीवी और सुरेखा कोनिडेला और उपासना के माता-पिता शोभना और अनिल कामिनेनी का भी खूब दुलार और प्यार मिल रहा है। 

53 की उम्र में सुपरमॉडल ने दिया बेटे को जन्म, अब पोस्ट शेयर कर बोलीं- कभी देर नहीं होती

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement