Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोशल मीडिया पर रितेश की राखी को धमकी, दुआ करो सामने न पड़ो, नहीं तो बैंड बजा दूंगा

सोशल मीडिया पर रितेश की राखी को धमकी, दुआ करो सामने न पड़ो, नहीं तो बैंड बजा दूंगा

कुछ समय पहले ही इन दोनों ने अपनी राहें अलग की हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 02, 2022 10:03 IST
rakhi and ritesh
Image Source : INST/ /RAKHISAWANT2511/RITESH.RAKHISAWAN rakhi and ritesh

बॉलीवुड में 'एंटरटेनमेंट क्वीन' के नाम से मशहूर राखी सावंत हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। इस बार उनके एक्स हसबैंड से हुई सोशल मीडिया पर लड़ाई सुर्खियां बटोर रही है। कुछ समय पहले ही इन दोनों ने अपनी राहें अलग की हैं। हाल ही में राखी ने ये खुलासा किया था कि उनके एक्स हसबैंड रितेश सिंह को रिएलिटी शो 'लॉकअप' से ऑफर आया था, लेकिन रितेश ने इस बात को महज अफवाह बताया। वहीं, बीते दिन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई।

हाल ही में राखी सावंत जिम के बाहर स्पॉट हुईं और उनसे फिर से एक्स हसबैंड व लॉकअप शो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रितेश को शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत सारे पैसे ऑफर हुए थे, लेकिन उसने इसे ठुकराने का फैसला किया। राखी ने कहा, 'वो कहता है कि मैं अपना बिजनेस छोड़कर नहीं जाऊंगा। एक बार मैं पछताया हूं बिग बॉस में जाकर तो उसको इतना ऑफर किया मेरी बैंड बजाने के लिए अरे मेरा ऐक्स हसबैंड हो या टैक्स हसबैंड, कोई मेरी बैंड नहीं बजा सकता। मैं अपनी बैंड खुद ही बजा सकती हूं।' 

इसके बाद से ही दोनों के बीच जंग छिड़ गई है। अब इसपर रितेश ने इंस्टाग्राम पर जवाब दिया है। 

रितेश ने अपने इंस्टाग्राम पर राखी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'राखी जी आपको एक सिंपल सजेशन है। प्लीज आप विश करो कि किसी गेम शो में आप मेरे सामने ना आना। वरना आपकी ऐसी बैंड बजाऊंगा कि आप दोबारा किसी शो में नहीं जा पाओगी। आपका 'बिग बॉस 15' के वाइल्ड कार्ड ने क्या हाल किया था, याद होगा। इसलिए चिल करो।'

राखी सावंत ने इसका पलटवार करते हुए कहा, 'ड्रामा बंद करो।' जिसपर रितेश ने कहा, 'तुम ड्रामा क्वीन हो।' इसके बाद राखी ने कमेंट सेक्शन में रितेश को अपनी तस्वीर ना इस्तेमाल करने की चेतावनी तक दे डाली। उन्होंने लिखा, 'मेरी तस्वीर यूज मत करो।' इसके जवाब में रितेश ने लिखा, 'मैडम आप मेरा नाम यूज करना बंद करो और मैं भी आपकी तस्वीर यूज करना बंद कर दूंगा। आप किसी गेम शो में मिलो मुझे फिर मैं आपको बताऊंगा।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement