राखी सावंत को इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर राखी सावंत की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें वह अस्पताल के बिस्तर में लेटी नजर आई थीं। इन फोटोज कोदेखने के बाद राखी के फैंस काफी परेशान हो गए। लोग ये जानने के लिए परेशान थे कि आखिर राखी को हुआ क्या है और वह अस्पताल में भर्ती क्यों हैं? फोटो सामने आने के बाद राखी सावंत के पहले पति रितेश और भाई राकेश सावंत ने बताया कि वह अस्पताल में भर्ती हैं। रितेश ने दावा किया कि राखी की हालत नाजुक है। लेकिन, अब राखी के दूसरे एक्स पति आदिल खान दु्र्रानी भी इस मामले में सामने आए हैं। आदिल ने राखी सावंत की बीमारी को ढोंग बताया है। राखी की बीमारी को ड्रामा बताते हुए आदिल ने कैंसर और हार्ट प्रॉब्लम को लेकर बड़ी बात कही है।
राखी सावंत को सीने में तेज दर्द की शिकायत
दरअसल, राखी सावंत को मंगलवार को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद राखी की अस्पताल से तस्वीर सामने आई। राखी के पूर्व पति रितेश कुमार ने अभिनेत्री का हेल्थ अपडेट दिया था। लेकिन, अब राखी के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने दावा किया है कि राखी ड्रामा कर रही हैं। आदिल के अनुसार, गिरफ्तारी से बचने के लिए राखी ऐसा कर रही हैं।
आदिल ने शेयर किया वीडियो
आदिल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा- 'मैंने समाचार देखा, जिसमें कहा गया कि राखी सावंत को दिल की बीमारी है। उनके तथाकथित पति (रितेश) ने कहा डॉक्टर्स का कहना है कि अभी भी कैंसर होने की भी संभावना है। लेकिन, एक साल पहले मैंने उनके सारे टेस्ट कराए थे। उनकी एक सर्जरी भी करवाई थी, तब वो पूरी तरह ठीक हो गई थी। ऐसी कोई दिक्कत नहीं थी।'
कोर्ट की डेट नजदीक आ रही है
आदिल ने आगे कहा कि 'कोर्ट की तारीख नजदीक आ रही है। अगर कोई पब्लिसिटी स्टंट कर रही हैं तो... कोर्ट क्या जनता, हर एक इंसान आपको देऱ रहा है। इससे ज्यादा घिनोनी कोई चीज नहीं हो सकती है। अगर सच में आप बीमार हो तो मैं दिल से दुआ करता हूं कि आप जल्दी से ठीक हो जाएं। मैं एक अच्छा इंसान हूं और मैं किसी का बुरा नहीं चाहता।'
मैं नहीं जानता सच में बीमार हैं या पब्लिसिटी स्टंट कर रही हैं
वीडियो के आखिर में आदिल कहते हैं- 'आपकी सरेंडर की डेट मैं केलेंडर से ज्यादा अपनी अंगुलियों पर वेट कर रहा हूं। 4 हफ्ते कब होंगे? तो अब जाकर हॉस्पिटल की कोई नई ट्रिक आ जाती है, कोई पब्लिसिटी स्टंट आ जाता है या फिर आपको रियल मैं बीमारी हो गई है, ये मैं नहीं जानता हूं। मैं डॉक्टर की ओर से नतीजों का इंतजार करूंगा।'