Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. भूल भुलैया के 'छोटे पंडित' ने कर डाली गलती, फिर मांगनी पड़ी माफी, फैन्स ने ही लगाई थी फटकार

भूल भुलैया के 'छोटे पंडित' ने कर डाली गलती, फिर मांगनी पड़ी माफी, फैन्स ने ही लगाई थी फटकार

राजपाल यादव ने हाल ही में दीपावली पर फैन्स को पटाखे न जलाने की सलाह दे डाली। ये सलाह उन्हें मंहगी पड़ी और बाद में माफी भी मांगनी पड़ी। राजपाल यादव ने अब सभी फैन्स ने वीडियो में माफी मांगी है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 01, 2024 15:28 IST, Updated : Nov 01, 2024 15:31 IST
Rajpal Yadav
Image Source : INSTAGRAM राजपाल यादव

बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले राजपाल यादव हाल ही में एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए। दिवाली उत्सव के बीच राजपाल यादव ने फैन्स को पटाखों का उपयोग कम करके पर्यावरण-अनुकूल तरीके से दिवाली मनाने की बात कही थी। इसके लिए राजपाल यादव ने वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने फैन्स को दीपावली पर फटाके न जलाने की सलाह दी थी। इसके बाद राजपाल यादव ने दूसरे ही दिन चिकन बिरयानी का एक वीडियो डाल दिया। इस बात से लोग भड़क गए। फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुना दी। फैन्स को राजपाल को ढोंगी और हिप्पोक्रेट तक बता दिया।

अब फैन्स के गुस्से के बाद राजपाल यादव ने माफी मांग ली है। राजपाल यादव ने एक और वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'मेरा इरादा दिवाली के दौरान किसी की खुशी को कम करना नहीं था। दिवाली खुशी और रोशनी का त्योहार है और हम सभी को इसे एक साथ मिलकर खूबसूरती से मनाना चाहिए।' इसके साथ ही राजपाल यादव ने आगे कहा, 'उनकी अपील सभी के लिए एक सुरक्षित, विचारशील उत्सव को प्रेरित करने के लिए थी। उन्होंने अपने प्रशंसकों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आएगा।'

भूल भुलैया में फिर दिखा राजपाल यादव का पुराना अंदाज

राजपाल यादव फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। राजपाल अपने फैन्स के लिए कॉमेडी वीडियो और रील बनाते रहते हैं। साथ ही फैन्स को हंसाने के साथ ही अपने परिवार की तस्वीरें भी शेयर करते हैं। आज ही के दिन रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया-3 में राजपाल यादव फिर से एक बार छोटे पंडित के किरदार में नजर आए हैं। राजपाल यादव के स्क्रीन पर आते ही दर्शकों की हंसी छूट गई। राजपाल ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने दमदार प्रदर्शन से फैन्स का दिल जीता। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement