Highlights
- फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी और राजकोट के अनिलभाई धनराजभाई जेठानी के बीच लेन-देन किया गया था
- 22 लाख रुपए के लिए तीन अलग-अलग चेक दिए गए थे
फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी को चेक बाउंस के केस में एक साल की सजा सुनाई गई है। उनपर दो अलग-अलग मामलों में 22 लाख रुपए के चेक बाउंस होने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर वह 2 महीने में रकम नहीं चुकाते हैं तो उन्हें एक साल और जेल में रहना होगा।
फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी और राजकोट के अनिलभाई धनराजभाई जेठानी के बीच लेन-देन किया गया था। इसके चलते साढ़े 22 लाख रुपए के लिए तीन अलग-अलग चेक दिए गए थे। हालांकि तीनों चेक बाउंस होने के चलते अनिल जेठानी ने पैसों के लिए केस कर दिया। इसके बाद अनिल जेठानी ने राजकुमार संतोषी को कानूनी नोटिस भिजवाई। राजकुमार संतोषी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद सेक्शन 138 की धारा के अंतर्गत राजकुमार संतोषी के खिलाफ केस चला।
इस पूरे मामले पर राजकुमार संतोषी ने अपीन राय रखी है। ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि वो सेलिब्रिटी होने का हर्जाना भुगत रहे हैं। वो कहते हैं कि हमें टारगेट करना आसान होता है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। हम मामले में अपील करेंगे।
राजकुमार संतोषी ने यह दावा किया कि वादी ने ब्लैंक चेक का दुरुपयोग किया है जबकि उन्होंने पैसे लौटा दिए हैं और किसी भी प्रकार का लेनदेन बाकी नहीं है। इसके बाद कोर्ट ने बैंक अधिकारियों को गवाह के लिए बुलाया और उन्होंने शिकायतकर्ता का पक्ष लिया।