Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Shah Rukh Khan को सबके सामने बाथरूम से निकलने के लिए बोले राजकुमार हिरानी, 'जवान' को सताया 'डंकी' से रिप्लेस होने का डर

Shah Rukh Khan को सबके सामने बाथरूम से निकलने के लिए बोले राजकुमार हिरानी, 'जवान' को सताया 'डंकी' से रिप्लेस होने का डर

शाहरुख खान ने बुधवार को अपने फैंस के साथ #AskSRK का सेशन होस्ट किया, लेकिन फैंस से बातचीत के दौरान राजकुमार हिरानी ने उन्हें फटकार लगा दी।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Sep 27, 2023 18:46 IST, Updated : Sep 27, 2023 18:46 IST
SRK, Rajkumar Hirani
Image Source : INSTAGRAM SRK, Rajkumar Hirani

नई दिल्ली: शाहरुख खान आए दिन अपने फैंस से #AskSRK के सेशन होस्ट करके बात करते हैं। जहां वह अपने फैंस के जवाब देते हैं। लेकिन बुधवार को कुछ ऐसा हुआ कि जब SRK अपने फैंस से बात कर रहे थे, इसी बीच उनकी अगली फिल्म 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने एक मैसेज कर दिया। जिसे पढ़कर शाहरुख खान को यह डर सता गया कि कहीं हिरानी उन्हें 'डंकी' से रिप्लेस न कर दें। 

फ्री टाइम में शाहरुख का फैन कनेक्शन

दरअसल, शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म ने हाल ही में 1000 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया है। इसी खुशी में बॉलीवुड के किंग खान ने अपने फैंस के साथ #AskSRK का सेशन होस्ट किया। बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट करके बताया कि वह कुछ देर के लिए फ्री हैं, इसलिए जिसे जो पूछना है पूछ सकता है। 

उन्होंने लिखा, "शूटिंग से दूर, बताया गया कि कॉल का समय थोड़ी देर बाद है। तो सोचिए अगर आप भी मेरी तरह फ्री हैं तो आप सभी के साथ एक फास्ट #AskSRK कर सकते हैं! आइए शुरू करें और कुछ भी पूछें... उफ़ कुछ भी पूछें!!! मेरा मतलब है।"

आखिर क्या बोले हिरानी 

सेशन अपने पूरे खुमार पर थी इसी बीच 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने भी उन्हें टैग करके एक ट्वीट लिखा जिसे पढ़ते ही SRK ने फैंस से बाय बाय कह दिया। हिरानी ने लिखा, "सरजी अब बाथरूम से बाहर आ जाओ, क्या कर रहे हो? ट्रेलर देखना है। #AskSRK"

शाहरुख को सताया रिप्लेसमेंट का डर 

फिर क्या था, अपने ही अंदाज में शाहरुख खान ने हिरानी को रिप्लाई किया। उन्होंने बड़े ही फनी अंदाज में लिखा, "ओह Sh#% आ रहा हूं सर...दोस्तों से बात कर रहा था!!! क्षमा करें लड़कों और लड़कियों को अब जल्दी करनी होगी। वर्ना #Dunki से निकल देंगे!!! लड़कों और लड़कियों, अपना समय देने के लिए धन्यवाद। बहुत जल्द आपसे सिनेमाघरों में मुलाकात होगी। आप सबको प्यार। आपसे बात करने के लिए इतना कम समय है...मुआह।"

क्या फैंस के लिए था हिंट? 

अब डायरेक्टर और एक्टर की बात को फैंस 'डंकी' के ट्रेलर से जुड़ा बड़ा हिंट मान रहे हैं। अब कमेंट में लोग ट्रेलर रिलीज की डेट पूछ रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है।

Oscar 2024 में मुकाबला करेगी '2018-एवरीवन इज ए हीरो', इस वजह से हुआ मलयालम फिल्म का सिलेक्शन

Tiger 3 का Teaser हुआ रिलीज, क्या टाइगर बना देश का विलेन, कैटरीना कैफ और बेटा है वजह?

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement