Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शूटिंग के दौरान बुरी तरह जख्मी हुईं रजनीकांत की को स्टार, शेयर किया दर्दनाक वीडियो

शूटिंग के दौरान बुरी तरह जख्मी हुईं रजनीकांत की को स्टार, शेयर किया दर्दनाक वीडियो

रजनीकांत की को स्टार रितिका सिंह का शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो जाता है। रितिका सिंह जल्द ही रजनीकांत के साथ फिल्म 'थलाइवर 170' में नजर आने वाली है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर घावों की तस्वीरें और वीडियो शेयर की है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 04, 2023 18:29 IST, Updated : Dec 04, 2023 18:55 IST
Rajnikanth, Ritika Singh, Thalaivar 170
Image Source : X शूटिंग के दौरान जख्मी हुईं रजनीकांत की को स्टार

साउथ इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रजनीकांत की को स्टार रितिका सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 170' की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन वह शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस एक हादसे का शिकार हो जाती हैं। रितिका ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है। हालांकि एक्ट्रेस ने यह नहीं बताया कि वह किस फिल्म के सेट पर घायल हुई हैं। कई लोगों का मानना है कि यह रजनीकांत और निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म के शूटिंग के दौरान हुआ है। रितिका सिंह ने अपने घावों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

रजनीकांत की को स्टार हुईं जख्मी

रजनीकांत की को स्टार रितिका सिंह ने खुद वीडियो शेयर कर बताया है कि वह जख्मी कैसे हुईं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें शूटिंग के दौरान टूटे कांच के कारण चोट आई है। रितिका सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की। इसमें वो अपना हाथ दिखा रही हैं। एक्ट्रेस की हालत ठीक नहीं लग रही है। वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि रितिका सिंह को काफी चोट आई है। कांच के टुकड़े उनके हाथों में घुस गए, जिसके बाद उनके जख्मों से खून निकलता दिखाई दे रहा है।

यहां देखें वीडियो-

रितिका सिंह इस वजह से हुईं घायल

रितिका सिंह ने अपनी चोट की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि मेरी किसी वेयरवोल्फ से लड़ाई हो गई है!' बाद में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनके साथ क्या हुआ था। 'मैं काफी परेशान हूं... सबने मुझे मना किया था सावधान रहने के लिए कहा था क्येंकि वहां टूटे हुए कांच थे। उन्होंने मुझे चेतावनी दी थी, लेकिन कोई बात नहीं ऐसा होता है। आप कभी-कभी कुछ चीजे नियंत्रित नहीं कर सकते हैं न? मुझे लगता है कि मैंने नियंत्रण खो दिया और फिर यह घटना घटी।'

रितिका सिंह अपकमिंग फिल्म

रितिका एक किक बॉक्सर से एक्ट्रेस बनी हैं जो 2016 की तमिल फिल्म 'इरुधि सुत्रु' से फेमस हुईं, जिसमें माधवन उनके को एक्टर थे। यह फिल्म हिंदी में 'साला खड़स' नाम से रिलीज़ हुई और अगले साल तेलुगु में वेंकटेश के साथ 'गुरु' नाम से बनाई गई। 2023 में उन्हें हिंदी रोड क्राइम फिल्म 'इनकार' के अलावा तमिल में 'कोलाई' और मलयालम फिल्म 'किंग ऑफ कोथा' में एक आइट नंबर में देखा गया था। उन्हें रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म में देखने का मौका मिलने वाला है। 

ये भी पढ़ें-

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के केस में की जा रही है देरी, वकील ने किया खुलासा

Bigg Boss 17 में अंकिता लोखंडे की इस बात को सुन ट्रोलर्स का हुआ मुंह बंद, सुशांत सिंह राजपूत की डांस पार्टनर से जुड़ा है किस्सा

Koffee with Karan 8 में विक्की कौशल ने किया बड़ा खुलासा, कियारा को सिध्दार्थ ने कब किया प्रपोज

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement