रजनीकांत, मोहनलाल, शिवराजकुमार, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, विनायकन और तमन्ना भाटिया ये सभी दिग्गज कलाकार इस साल लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा में रहे हैं। वहीं अब ये सितारे 2023 में रिलीज हुई अपनी मल्टीस्टारर फिल्म के पहले पार्ट के हिट होने के बाद एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर ब्लॉकबस्टर का टैग अपने नाम कर चुकी 'जेलर' ने बजट से कई ज्यादा कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है। अब साउथ के मशहूर डायरेक्टर इस का नया सीक्वल बनाने वाले हैं। 'जेलर 2' थलाइवा की सुपरहिट 2023 क्राइम-थ्रिलर की अगली कड़ी है।
2023 की ब्लॉकबस्टर के नए सिक्वेल का ऐलान
सुपरस्टार रजनीकांत और मोहनलाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जेलर 2' का नया पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है। बॉक्स ऑफिस पर करोड़ो की कमाई करने वाली रजनीकांत की 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'जेलर' के नए सीक्वल का ऐलान कर दिया है। साथ ही एक पोस्टर शेयर कर लीड कैरेक्टर के दमदार लुक की झलक दिखाई है। प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर्स शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'जब जेलर के किरदार जिम्मेदार हों तो कोई भी काम आधा-अधूरा नहीं हो सकता।' दो दिन से ये पोस्टर चर्चा में बना हुआ है।
2025 में इन सुपरस्टार्स का BO पर होगा कब्जा
'जेलर' के दूसरे पार्ट की कास्ट का भी खुलासा हो गया है। इस एक्शन फिल्म में रजनीकांत और मोहनलाल एक फिर से साथ में दिखाई देने वाले हैं, जिसे दर्शकों को का मजा डबल होने वाला है। इसके अलावा फिल्म में शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, योगी बाबू और वसंत रवि भी नजर आने वाल हैं। बता दें कि 'जेलर' ने दुनिया भर में 604 करोड़ रुपए कमाए थे। निर्माताओं ने अभी तक फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन अब 2025 में ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार है।