Jailer OTT Release Date:साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। इस फिल्म ने सिर्फ डोमेस्टिक मार्केट में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड वाइड भी अच्छी खासी कमाई की है। 'जेलर' में रजनीकांत का शानदार एक्शन है, जो दर्शकों को थिएटर में सीटियां बजाने पर मजबूर कर देता है।लेकिन , अगर आपने रजनीकांत की 'जेलर' अब तक नहीं देखी है, तो आपको घर बैठे रजनीकांत की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जेलर' देखने का मौका मिलने वाला है। जी हां, फिल्म 'जेलर' जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, मेकर्स ने फिल्म के रिलीज की तारीख का ऐलान भी कर दिया है।ऐसे में हम आपको बताएंगे की आप रजनीकांत की इस शानदार फिल्म को कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर घर बैठे देख सकते हैं।
ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी 'जेलर'
सिनेमाघरों में फैंस का जमकर मनोरंजन करने वाली 'जेलर' अब ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। शनिवार को मेकर्स ने 'जेलर' की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी घोषणा की है। मेकर्स ने बताया है कि यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। प्राइम वीडियो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान भी किया गया है। प्राइम वीडियो पर रजनीकांत की 'जेलर' 7 सितंबर को स्ट्रीम होगी। यानी प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर्स इस फिल्म को आसानी से देख सकते हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलायमल और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है और ओटीटी पर भी 'जेलर' पांचों भाषाओं में स्ट्रीम होगी। बता दें कि सिनेमाघरों में 7 सितंबर को शाहरुख खान की 'जवान' आ रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की 'जवान' के क्रेज के बीच रजनीकांत की 'जेलर' ओटीटी पर कमाल दिखा पाती है या नहीं।
'जेलर' ने अब तक की इतनी कमाई
बता दें कि बीते महीने 10 अगस्त को रजनीकांत स्टारर 'जेलर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद रजनीकांत के स्टारडम का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोला, जिसके चलते इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर सफलता हासिल की। इस फिल्म की कमाई 330 करोड़ के आसपास पहुंच गई है। रजनीकांत ने काफी समय बाद फैंस को हिट फिल्म दी है। अब देखना है कि ओटीटी पर भी ये फिल्म धमाका कर पाती है या नहीं।
आदिल खान ने किया राखी सावंत के खिलाफ 200 करोड़ का मानहानि केस, साथ ही लगाए कई गंभीर आरोप